लॉक डाउन और लोकतंत्र
लॉक डाउन और लोकतंत्र Social Media
मध्य प्रदेश

लॉक डाउन और लोकतंत्र : कांग्रेस नेता पहुंचे सलाखों के पीछे

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति के बीच नियमों के उल्लंघन की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच लॉकडाउन तोड़ने पर कांग्रेस के दो विधायक गिरफ्तार होने की खबर से हुआ हंगामा।

कांग्रेस के दो विधायकों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल

कोरोना संकटकाल के बीच उज्जैन पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को मध्य प्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक किसानों और मजदूरों की समस्या लेकर उज्जैन से भोपाल तक की पैदल यात्रा करने वाले तराना विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जीतू पटवारी गिरफ्तार विधायक मिलने पहुंचे जेल

किसान न्याय यात्रा निकालने पर गिरफ्तार कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चावला से मिलने के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आज उज्जैन के भैरवगढ़ जेल पहुंचे, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में दोनों विधायकों से मुलाकात की।

दोनो कांग्रेस विधायक साथी सहित जेल से रिहा

आपको बता दें कि लॉकडाउन तोड़ने पर कांग्रेस के दो विधायक, इस मामले में तराना के विधायक महेश परमार और आलोट के मनोज चावला व पांच अन्य पर केस दर्ज किया गया था। वहीं उनकी जमानत को लेकर भी बुधवार देर शाम तक हंगामा चलता रहा। जेल में बंद तराना और आलोट के कांग्रेस विधायक सहित अन्य जमानत पर रिहा हो गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT