आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

अवैध रूप से संग्रहित देशी शराब की पेटियों सहित आरोपी गिरफ्तार

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन नगर में स्थित नागझिरी थाना अंतर्गत साईं बाग कॉलोनी स्थित मकान में पुलिस अधीक्षक की क्राइम टीम ने दबिश देते हुए हज़ारों रूपए कीमत की अवैध रूप से संग्रहित की गई देशी शराब जप्त की है। मौके पर एक आरोपी को चौपहिया वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहे, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

क्राइम टीम ने बताया-

इस मामले में क्राइम टीम के उप निरीक्षक प्रतीक यादव ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि, नागझिरी थाना अंतर्गत साईं बाग कॉलोनी में एक मकान का उपयोग शराब का संग्रहण करने की सूचना गुप्तचर द्वारा प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर वहां जाकर जांच-पड़ताल की गई। जांच करने पर 28 पेटी मदिरा (18 पेटी लाल देशी मदिरा, 10 पेटी सफेद देशी प्लेन मदिरा) एवं मारुति 800 कार क्रमांक MP-09-HC-2657 बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है। वही मौके से निलेश उर्फ़ नीलू संगत पिता लक्ष्मीनारायण संगत 20 वर्ष निवासी वाल्मीकि नगर, फ्रीगंज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

तीन आरोपी फरार-

मिली जानकारी के अनुसार मौके से तीन आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए भाग निकलने में सफल रहे। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में क्राइम टीम के उप निरीक्षक सहित प्रधान आरक्षक और उनके साथियों की महती भूमिका रही है।

लोकल में करता था सप्लाय:

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी नीलेश ने बताया कि, वह कुछ दिन पहले ही इस काम में शामिल हुआ है। अवैध शराब स्टॉक करने और शहर में मांग के अनुसार, सप्लाय करने का मास्टरमाइंड मोनू धाकड़ है, जो अपने भाई सोनू धाकड़ के मकान से इस अवैध काम को जीतू मेडिकल के साथ मिलकर संचालित करता था।

शहर की सुनसान कालोनियों में हो रहे काले कारनामे:

यह पहला मामला नहीं है जब किसी रहवासी कॉलोनी के सुनसान क्षेत्र में खाली पड़े भवनों का उपयोग आपराधिक मानसिकता या प्रवृत्ति के लोगों द्वारा आपराधिक कृत्यों को कारित करने में किया न गया हो। अवैध रूप से शराब संग्रहण-विक्रय, जिस्मफरोशी,जुआ-सट्टा,मादक पदार्थो का सेवन-विक्रय आदि ऐसे अपराध हैं जो संबंधित थानों में समय-समय पर दर्ज होते रहे हैैं और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ते रहें हैं।

क्षेत्रीय रहवासियों को भी रहना चाहिए सजग:

शहर में कई नई कालोनियां हैं जिनमें कई मकान खाली हालत में पड़े हुए हैं। यहां रहने वाले लोगों को चाहिए कि वे अपने घर के आस-पास ऐसे खाली पड़े मकान जो सुनसान क्षेत्र में आते हैं पर ध्यान रखें, साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को नजरअंदाज ना करते हुए संबंधित पुलिस या 100 डायल को सूचित करें और हां कानून को अपने हाथ में ना लें, अन्यथा फरियादी ही आरोपी बनाया गया, ऐसा मामला पुनः व्यवहार में सुनने-देखने में आएगा। लेकिन हर व्यक्ति को अपनी आत्मरक्षा का अधिकार होता है इसलिए आसामाजिक तत्त्वों से न डरें और पुलिस को सूचित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT