SP-CSP को हटाने के बाद अब SP सत्येंद्र शुक्ला को सौंपी कमान
SP-CSP को हटाने के बाद अब SP सत्येंद्र शुक्ला को सौंपी कमान Deepika Pal -RE
मध्य प्रदेश

उज्जैन केस में SP-CSP को हटाने के बाद अब SP सत्येंद्र शुक्ला को सौंपी कमान

Deepika Pal

उज्जैन,मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना से जहां अब तक हालात अस्थिर बने हैं वहीं दूसरी तरफ जिले में जहरीली शराब कांड का मामला चर्चा में बना हुआ है जिस पर आज सीएम शिवराज के आदेश के बाद दो बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। इसी मामले में दोनों पुलिस अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया के बाद उज्जैन जिले की कमान अब शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा इंदौर पीटीसी एसपी को शहडोल की कमान सौंपी गई।

सीएम के आदेश के बाद एसपी-सीएसपी को था हटाया

इस संबंध में बताते चलें कि, जहरीली शराब कांड मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद शिवराज ने इस संबंध में रविवार को बैठक की और कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी जांच के लिए पहुंची थी। एसआईटी की जांच के बाद दो बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उज्जैन के एसपी मनोज सिंह को हटाया दिया गया है। वहीं, क्षेत्र के सीएसपी रजनीश कश्यप को सस्पेंड किया गया है।

14 साल पहले भी हुआ था इस प्रकार फेरबदल

इस संबंध में बताते चलें कि, अगस्त 2006 में दिनदहाड़े राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. हरभजन सिंह सभरवाल की माधव कॉलेज में हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में काफी विरोध होने पर उस समय माधवनगर सीएसपी रहे मनोज कुमार सिंह को उज्जैन से हटा दिया गया था। फिलहाल कोरोना संकट के दौर में एसपी सचिनकुमार अतुलकर के भोपाल तबादले के बाद उज्जैन की कमान मनोज कुमार सिंह को मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT