हारेगा कोरोना,जीतेगा देश
हारेगा कोरोना,जीतेगा देश Social Media
मध्य प्रदेश

हारेगा कोरोना,जीतेगा देश:चिकित्सकों की प्रतिभा को किया प्रोत्साहित

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जिस तरह से कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं जंग में शामिल चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ समेत पुलिसबल की सेवा, इसे तत्पर रूप से हराने के लिए प्रयास कर रही है। इसके चलते ही प्रदेश के उज्जैन नगर में कलेक्टर शशांक मिश्र द्वारा बैठक कराई गई जहां वायरस के रोगियों की सेवा करने वाले चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक कर प्रोत्साहित किया गया है।

इस सम्बन्ध में, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरपी परमार ने बताया कि बीते दिन यानि बुधवार को कलेक्टर शशांक मिश्र की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल माधव नगर में कोरोना वायरस के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरपी परमार, जिला नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.महावीर खण्डेलवाल, सिविल अस्पताल माधव नगर प्रभारी डॉ.महेश मरमट, चिकित्साधिकारी डॉ.भोजराज शर्मा सहित समस्त मेडिकल/पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के लिये आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारन्टाइन सेंटर में विपरीत परिस्थतियों मे सकारात्मक उर्जा के साथ निरन्तर सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्त्तव्य-भावना की प्रशंसा की गई। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा आने वाले रोगियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ सेवाएं देने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना एवं समस्याओं के उचित निराकरण हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक कार्यवाही हेतु मागदर्शन दिया एवं निर्देश प्रदान किये। कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं लगन से समय पर ड्यूटी करने के लिये प्रेरित किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT