कलेक्टर ने तहसील के पटवारियों की ली बैठक
कलेक्टर ने तहसील के पटवारियों की ली बैठक Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

उज्जैन : कलेक्टर ने तहसील के पटवारियों की ली बैठक

Author : Deepika Pal

हाइलाइट्स :

  • कलेक्टर ने तहसील के सभी पटवारियों की ली बैठक

  • गंभीरता पूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश

  • योजनाओं की समीक्षा कर कार्यान्वयन के दिए निर्देश

  • अधूरे कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उज्जैन में कलेक्टर शशांक मिश्र ने आज मेला कार्यालय में उज्जैन तहसील के पटवारियों की बैठक ली। जिसमें राजस्व योजनाओं की समीक्षा की गई और समस्त पटवारियों को गम्भीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की :

इस बैठक में कलेक्टर ने सरकारी सभी राजस्व की योजनाओं की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण किसी भी स्थिति में रूका हुए नहीं रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नामांतरण की कार्यवाही, बंटवारा की कार्रवाई, गौशाला एवं अन्य शासकीय संपत्तियों को खसरे में दर्ज करने के संबंध में सभी पटवारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

पटवारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश :

कलेक्टर शंशाक मिश्र ने सभी पटवारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में निर्देश देकर पटवारी रविंद्र चौहान द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने के संबंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में तहसील के पटवारियों सहित एसडीएम श्री जगदीश मेहरा तथा तहसीलदार श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT