कोरोना की जंग हारे आरक्षक भेरूलाल हाडा
कोरोना की जंग हारे आरक्षक भेरूलाल हाडा Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

उज्जैन: कोरोना की जंग हारे आरक्षक भेरूलाल हाडा, CM समेत नेताओं ने जताया शोक

Author : Deepika Pal

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां बढ़ते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण से मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है इस बीच ही बीते दिन दुखद खबर सामने आई है जहां शहर के घट्टिया थाने के आरक्षक भेरूलाल हाडा की कोरोना से मौत हो गई। जिनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बात कही है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, समाज की सेवा करते हुए कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद अपने प्राण न्योछावर करने वाले प्रधान आरक्षक भेरूलाल हाड़ा के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है। साथ ही कहा कि, मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके अलावा प्रदेश के डीजीपी ने इस खबर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने दी श्रृद्धांजलि

बताते चलें कि, इस दुखद खबर पर प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि, भेरू लाल हाड़ा जी अंतिम समय तक कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहने का संदेश देते रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के ध्येयवाक्य "देशभक्ति - जनसेवा" को धरातल पर उतारने का गौरवमयी कार्य किया। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है।

अब तक कई कोरोना योद्धा संकटकाल में हो गए शहीद

आज 22 मार्च 2021 है जहां इस दिन को कोरोना महामारी के संकटकाल में विशेष माना जा सकता है जिस दिन साल 2020 में ही केंद्र सरकार द्वारा संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था। जिसके बाद जहां सरकार ने जहां संपूर्ण लॉक डाउन लगाकर लोगों को घरों में कैद कर लिया था वहीं कोरोना योद्धाओं ने अपनी ड्यूटी निष्ठा भाव से निभाई थी। जिसमें ही कई कोरोना योद्धा इस संकट के दौर में शहीद हो गए जिनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT