Ujjain: आज से खुल गया महाकालेश्वर मंदिर
Ujjain: आज से खुल गया महाकालेश्वर मंदिर Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Ujjain: आज से खुल गया महाकालेश्वर मंदिर, कोविड नियमों के तहत होंगे दर्शन

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां कोरोना वायरस का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में मध्यप्रदेश में स्थिति अब सामान्य होने लगी है इस बीच ही उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) 80 दिन बाद आज से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

भक्तों के लिए 80 दिन बाद खुला बाबा महाकाल का द्वार :

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस साल मंदिर में आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया था, पिछले साल शुरू हुई इस महामारी के चलते मंदिर को दूसरी बार बंद करना पड़ा था वहीं, मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है, जो कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर सहित तीन प्रसिद्ध मंदिरों को लगभग तीन माह बाद कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार आज से मंदिर के पट खोल दिए गए, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भगवान महाकालेश्वर मंदिर और मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव, हरसिद्धि, चिंतामन गणेश, सिद्धि माता मंदिर, गढ़कालिका और सिद्धवट सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिर विगत मार्च के दूसरे सप्ताह से Corona curfew के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

बताते चलें कि, भगवान महाकालेश्वर, हरसिद्धि एवं मंगलनाथ मंदिर में प्री बुकिंग के आधार पर आज से प्रात: 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मंदिर के पट खुलेंगे, लेकिन गाइडलाइन के अनुसार दर्शनार्थियों के लिए प्री बुकिंग, टीकाकरण अथवा निगेटिव आरटीपीसीआर (48 घंटे ) रिपोर्ट की अनिवार्य किया गया है। दर्शनार्थियों की सीमित संख्या और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर में बेरीकेड्स के माध्यम से चलित दर्शन की व्यवस्था की गयी है।

उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि महाकाल मंदिर आज सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल चुका है, श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी एवं मास्क पहनने जैसे कोविड-19 के लिए बनाये गये सभी दिशा-निर्देशों को पालन करना अनिवार्य है, अगर कोई नियमों की अनदेखी कर मंदिर में जबरन प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT