नदी पर बन रहे ब्रिज का एक हिस्सा ढहा
नदी पर बन रहे ब्रिज का एक हिस्सा ढहा Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

बड़ा हादसा: नदी पर बन रहे ब्रिज का एक हिस्सा ढहा, 5 मजदूर हुए घायल

Author : Deepika Pal

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का संकट जहां कभी कम तो कभी ज्यादा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही शहर के छोटी काली सिंध नदी पर बन रहे ब्रिज पर स्लैब डालते समय एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिस हादसे में काम करने वाले 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उज्जैन के तराना तहसील के ग्राम पाट के पास छोटी काली सिंध नदी का है जहां पर बन रहे ब्रिज पर स्लैब डालते समय एक हिस्सा अचानक ढह गया। जहां स्लैब गिरने के साथ ही काम कर रहे 5 मजदूर भी नीचे आ गिरे और घायल हो गए। जिन्हें तुरंत उपचार हेतु उज्जैन के सीएचएल पहुंचाया गया है।

विधायक परमार ने ब्रिज की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

इस संबंध में, घटना की जानकारी लगते ही तराना के विधायक महेश परमार मौके पर पहुंचे और ब्रिज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। वहीं मामले को लेकर धरने पर बैठ गए, घटना को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा एवं भाजपा नेता व अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम बताया। जहां धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जाए तथा मामले में ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है।

घटना की जांच है जारी

इस संबंध में,सूचना मिलते ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वही सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल का कहना है कि पुल की ऊपरी सतह पर कंक्रीट का काम चल रहा था, ब्रिज का हिस्सा आखिर कैसे ढह गया, इसकी जांच की जा रही है।

कलेक्टर ने की मामले में कार्रवाई

इस संबंध में, मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने ठेकेदार पर धारा 387 में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये तो वही इंजीनियर रघुनाथ सूर्यवंशी को निलम्बित करने के निर्देश भी जारी किये हैं। बता दें कि, एक के दबे होने की सूचना है तो वहीं मलबा हटाने का कार्य जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT