महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए मोहन भागवत
महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए मोहन भागवत Social Media
मध्य प्रदेश

Ujjain : महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए संघ के प्रमुख मोहन भागवत

Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज सुबह स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, इस दौरान स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भगवान को स्नान करवाया और पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद हरिओम जल चढ़ाया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) में भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी साथ थे।

मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से संघ प्रमुख का किया स्वागत :

इसके बाद मंदिर के पुजारी महेश गुरु, आशीष गुरु, मंगल गुरु और कमल गुरु आदि ने पूजा-अर्चना करवाई। पूजा के पश्चात नंदी हॉल में मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत किया गया। वही संघ प्रमुख भागवत ने मंदिर प्रबंधन से मंदिर को लेकर भी चर्चा की। शाम को संघ प्रमुख मंदिर से मालीपुरा क्षेत्र स्थित आराधना भवन कार्यकर्ताओं के बैठक में हिस्सा लेंगे, इसके बाद तीन बजे विद्या भारती के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे मोहन भागवत

बताते चलें कि स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को रेलवे स्टेशन से वो कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे उज्जैन के इस्कॉन मंदिर गए थे। यहां स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रात में मालवा प्रांत के स्वयं सेवकों से चर्चा की थी, उज्जैन में स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 22 फरवरी तक रहेंगे, इन दिनों तक शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस और सुरक्षा बलों की गहरी निगरानी रहेगी।

उज्जैन आते रहे हैं संघ के प्रमुख मोहन भागवत :

स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत उज्जैन आते रहे हैं। बता दें, स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सिंहस्थ महापर्व के दौरान भी उज्जैन आए थे, विद्या भारती द्वारा प्रदेश भर में शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल संचालित किए जाते हैं और इसी के चलते उज्जैन को संघ का प्रांतीय कार्यालय बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT