उज्जैन SP सचिन अतुलकर का डांस सोशल मीडिया पर वायरल
उज्जैन SP सचिन अतुलकर का डांस सोशल मीडिया पर वायरल Social Media
मध्य प्रदेश

पुलिसिया रुआब से हटकर दिखा IPS सचिन का अंदाज: देखने वाले हुए मोहित

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुए आईपीएस सर्विस मीट के दौरान उज्जैन जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर तैनात सचिन अतुलकर का डांस तेजी से वायरल हो रहा है, आपको बता दें कि उज्जैन के एसपी ने शानदार डांस से सभी को मोहित कर लिया है।

ये डांस सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

भोपाल में हुई IPS सर्विस मीट में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, इस कार्यक्रम उज्जैन पुलिस के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने भगवान शिव के गाने पर किया नृत्य। उज्जैन जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन अतुलकर का डांस तेजी से सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है पुलिस अफसर के इस अवतार की तारीफ कर रहा है।

ऐसा किया रूपधारण

भोपाल में हुई IPS सर्विस मीट कार्यक्रम में उज्जैन पुलिस के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने भगवान शिव के गाने पर किया, इस कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है, इस दौरान उन्होंने धोती पहनकर, हाथ में धूनी लेकर मंच पर प्रस्तुति दी, लोगों ने पुलिस अफसर की फिटनेस की तारीफ की है और उन्हें एक यूथ आइकन बताया है इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए।

डांस पर विवाद भी हुआ

आपको बता दें कि IPS मीट के दौरान उज्जैन के SP ने शानदार डांस तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस अफसर के इस अवतार की हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके डांस पर विवाद भी हुआ है इस डांस पर लोगों का दावा- जब सचिन अतुलकर डांस कर रहे थे, तब उनका पैर स्टेज पर मौजूद शिवलिंग पर लग गया था। लेकिन सचिन अतुलकर ने इस तरह के किसी दावे को गलत बताया है।

मैं तो शिवलिंग से काफी दूर था, इसलिए मेरा पैर शिवलिंग से टच हुआ ही नहीं। इस तस्वीर में भी उनका पैर शिवलिंग से दूर नजर आ रहा है।
एसएसपी सचिन अतुलकर ने कहा-
उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर द्वारा भगवान महाकाल पर जूता रखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तत्काल उज्जैन से हटाया जाए।
भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने कहा-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्रामचैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT