शराब को लेकर Uma Bharti का बयान
शराब को लेकर Uma Bharti का बयान  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

नई शराब नीति को लेकर सामने आया उमा भारती का बयान, कही ये बड़ी बात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नई शराब नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है, कहा- बेटियों की इज्जत और बेटों की जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे, मैं शर्मिंदा हूं।

नई शराब नीति के खिलाफ खुलकर उतरीं उमा भारती :

बता दें, मध्यप्रदेश में नई शराब नीति के खिलाफ उमा भारती खुलकर उतर आईं हैं। उमा भारती ने शिवराज सरकार के फैसले के खिलाफ में एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। इसके बाद ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ व दिल्ली की शराब नीति के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाइयां सड़क पर उतर आई हैं।

मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं : उमा भारती

मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति लागू हो गई है। इसके बाद शराब सस्ती हो गई है। वहीं इस पर प्रदेश में शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तंज कसा है। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं।

आपको बताते चलें कि, उमा भारती पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही है, उन्होंने अपना अभियान 13 मार्च को भोपाल के भेल इलाके में बरखेड़ी स्थित शराब दुकान से किया था। इस दौरान उमा भारती ने दुकान में रखी बोतलों पर पत्थर मारा था। वही इसके अगले ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया था कि उमा भारती ने यह कदम किस मजबूरी में उठाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT