आज से बांधवगढ़ में लगेगा कबीर मेला
आज से बांधवगढ़ में लगेगा कबीर मेला Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Umaria : आज से बांधवगढ़ में लगेगा कबीर मेला

राज एक्सप्रेस

उमरिया, मध्यप्रदेश। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 दिसंबर दिन शनिवार को बांधवगढ़ पहाड़ पर स्थिति श्री सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब कबीर गुफा दर्शन यात्रा के अवसर पर पारंपरिक मेले का आयोजन किया जा रहा है । गुफा दर्शन हेतु प्रात: 8 से 11 बजे तक ताला गेट से प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को शाम 4 बजे तक ताला गेट वापस पहुंचना अनिवार्य होगा। मेला एवं गुफा दर्शन यात्रा हेतु टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा वृहद रूप से व्यवस्था की जा रही है प्रबंधन द्वारा 133 अधिकारी-कर्मचारियों तथा हाथियों को व्यवस्था हेतु तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग अमला भी व्यवस्था में तैनात रहेगा। श्रद्धालुओं को पैदल ही कबीर गुफा दर्शन हेतु जाना होगा। सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब के संतो को कबीर गुफा तक जाने एवं आने हेतु सशुल्क 5 जिप्सी वाहन से ले जाने की अनुमति होगी। गत दिवस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक तथा पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मेला स्थल तथा गुफा दर्शन मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

10 वर्ष से छोटे बच्चों को नहीं मिलेगा प्रवेश :

अनुयायियों को कोविड-19 महामारी सुरक्षा गाइडलाइन अनुरूप मास्क लगाना एक दूसरे से निर्धारित दूरी रखना अनिवार्य होगा केवल द्वितीय डोज का टीका लगवा चुके अनुयायियों को ही गुफा दर्शन हेतु प्रवेश दिया जावेगा। साथ ही टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रवेश के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पार्क में हिंसक वन्य प्राणियों की उपस्थित को दृष्टिगत रखते हुए अनुयायियों को अपनी सुरक्षा के संबंध में वचन पत्र प्रस्तुत करना होगा। यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ, गुटखा, पॉलीथिन, प्लास्टिक बोतल आदि साथ ले जाना वर्जित होगा अनुयायी प्लास्टिक के अतिरिक्त अन्य पात्रों में पानी-भोजन ले जा सकेंगे यात्रा के दुर्गम मार्ग को दृष्टिगत रखते हुए 10 वर्ष से छोटे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के तथा माताएं जो गोद में नवजात बच्चों के साथ होंगी, ऐसे लोगों को कबीर गुफा यात्रा के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा, अनुयायियों से पार्क प्रबंधन द्वारा सहयोग की अपील की गई है।

निर्देशों का हो कड़ाई से पालन :

कबीर पंथ मेला पंथ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टि रखते हुए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिये सम्पूर्ण मेला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगायी गई है। राष्ट्रीय उद्यान कबीर मेले के संपूर्ण क्षेत्र के लिए सिद्धार्थ पटेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी मानपुर, मुख्य प्रवेश द्वार राष्ट्रीय उद्यान एवं मेन गेट के लिए रमेश परमार तहसीलदार नौरोजाबाद, कबीर गुफा मंदिर प्रांगण एवं राम जानकी मंदिर के लिए बृंदेश पाण्डेय नायब तहसीलदार मानपुर तथा शेष शैय्या के पास दशरथ सिंह नायब तहसीलदार मानपुर की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी कर्मचारियों से कोविड 19 के सबंध में जारकी दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करने तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी स्थानो पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात करनें की कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT