सीएम ने G-20 की थीम के तहत भोपाल के पार्क में किया पौधरोपण
सीएम ने G-20 की थीम के तहत भोपाल के पार्क में किया पौधरोपण  Social Media
मध्य प्रदेश

G-20 थीम "वन अर्थ वन फॅमिली वन फ्यूचर" के तहत सीएम ने आज भोपाल के पार्क में किया पौधरोपण

Deeksha Nandini

भोपाल मध्यप्रदेश। सीएम ने G-20 की थीम के तहत भोपाल के वाटर विजन पार्क में मप्र साहित्य अकादमी के डॉ.विकास दवे और उर्दू अकादमी की डॉ. नुसरत मेहंदी के साथ पौधारोपण किया। सीएम ने आम, शहतूत और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। इससे पहले सीएम 'One Plant a Day' कैम्पेन शुरू किया था, जिसके अंतर्गत सीएम के साथ प्रदेशवासियों ने भी पौधरोपण करने में अपना योगदान दिया था। इस अभियान के तहत नागरिकों द्वारा 37 लाख से ज्यादा पौधे रौपे जा चुके हैं।

धरती के लिए पर्यावरण जरूरी है और पर्यावरण के लिए पेड़ :सीएम

मध्यप्रदेश में पौधा रोपण को लेकर सीएम द्वारा चलाये गये अभियान ने जनअभियान का रूप ले लिया हैं। प्रदेश के सीएम ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए वसुधैव कुटुंबकम के साथ One Earth, One Family, One Future का आह्वान किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सीएम के साथ प्रदेश के राजनैतिक नेता के साथ अभी प्रदेशवासी भी अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के सीएम ने आज भोपाल के श्यामला हिल्स वाटर विजन पार्क में आम, शहतूत और सप्तपर्णी के पौधे लगाए।

अंकुर पोर्टल की स्थापना :

प्रदेश में अंकुर पोर्टल की शुरुआत की गई है,जिसके अंतर्गत आमजन अपने जन्मदिवस, वर्षगांठ और किसी विशेष दिन पर याद के रूप में एक पौधा रोपित करेगा। दिव्यगत बुजुर्गों की याद में या उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पौधे रोपे जायेगे। "अंकुर" अभियान का उद्देश्य हरित क्षेत्र में वृद्धि के साथ प्रदेश को स्वच्छ पर्यावरण और प्राणवायु से समृद्ध प्रदेश बनाना है। इससे पहले सीएम ने अंकुर अभियान नामक अभियान शुरू किया था। कार्यक्रम में फलदार-छायादार वृक्षों का पौधरोपण और देखभाल करने वाले जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री "प्राणवायु'' अवार्ड से सम्मानित किया जाना था, इस अभियान के अंतर्गत 2 लाख 37 हजार से अधिक लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर पौधरोपण किया गया था।

धरती के फ्यूचर के लिए पर्यावरण जरूरी है और पर्यावरण के लिए पेड़ सबसे जरूरी है।शुभ अवसरों पर पौधरोपण का संकल्प लें।
CM

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT