राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत Social Media
मध्य प्रदेश

सीएए केंद्र सरकार का सही निर्णय, इससे जुड़े भ्रम को दूर करें: भागवत

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पिछले चार दिन से भोपाल में हैं। उन्होंने यहां बुधवार भाजपा सहित अन्य संगठनों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम संगठन अब अगले तीन माह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर लोगों के बीच जाएंगे और जो भी विरोध में हैं, उनसे बात कर सही स्थिति बताएंगे।

सरसंघचालक मोहन भागवत ने सभी संगठनों से सीएए के समर्थन में की गई रैली, सभा, संगोष्ठी व परिवार चर्चा की जानकारी ली साथ ही कहा कि सीएए केंद्र सरकार का सही निर्णय है, लेकिन इसकाे लेकर जो भी गलतफहमियां हैं या कुछ लोगों के बीच ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो अनावश्यक भ्रम पैदा करना चाहते हैं, उन्हें दूर करें।

इस समन्वय बैठक में भारतीय मजदूर संघ, विद्याभारती, शिक्षा भारती, समेत सभी अनुषांगिक संगठनों से कहा कि वे आने वाला वक्त इसी काम में लगाएं। भागवत ने कहा कि सीएए के मामले में राजनीतिक दखल नहीं चाहते। भाजपा अपनी ओर से जो करना चाहे कर सकती है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं फग्गन सिंह कुलस्ते, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT