केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जबलपुर के दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जबलपुर के दौरे पर Social Media
मध्य प्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जबलपुर के दौरे पर, क्या रहेंगे उनके कार्यक्रम

राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आज शनिवार 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं। मंत्री अमित शाह यहां जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने उज्ज्वला 2.0 योजना का शुभारम्भ भी करेंगे । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शनिवार 18 सितंबर की सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली से बीएसएफ के विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। अमित शाह डुमना विमानतल से सीधे मालगोदाम चौक पहुंचेंगे और यहां जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आप दोपहर 12:10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री का दोपहर 1:50 बजे से दोपहर 2:40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। अमित शाह दोपहर 2:45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने की उज्ज्वला. 2:0 योजना का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 4:30 बजे गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । केंद्रीय गृह मंत्री शाम 6:10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर एवं शाम 6:35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जायेंगे। अमित शाह शनिवार 18 सितंबर को ही शाम 7:30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री का जबलपुर आगमन आज :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार 18 सितंबर को सुबह 10:55 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को यहां आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT