लोकसभा चुनाव 2024 में Clean Bowled होंगे नकुलनाथ - केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
लोकसभा चुनाव 2024 में Clean Bowled होंगे नकुलनाथ - केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर Raj Express
मध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव 2024 में Clean Bowled होंगे नकुलनाथ - केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाढुर्णा में की पत्रकार वार्ता।

  • कांग्रेस समेत नकुलनाथ पर साधा निशाना।

  • कहा - नकुलनाथ कभी जनता की आवाज नहीं बन सके।

Anurag Thakur in Pandhurna : पांढुर्णा। छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ कह रहे हैं कि 12 दिन काम कर लो फिर 5 साल एंजॉय करेंगे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा की जनता के भरोसे को हवा में उड़कर एंज्वाय करते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में नकुलनाथ हिट विकेट या क्लीन बोल्ड (Clean Bowled) होंगे। नकुलनाथ कभी क्षेत्र की जनता की आवाज नहीं बन सके। वो सिर्फ सांसद बनकर 5 साल एंज्वाय ही करते है। यह बात केन्द्रीय खेल सूचना प्रसारण मंत्रालय के मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को पांढुर्णा में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ कहते है 12 दिन काम कर लो फिर 5 साल एंजॉय करेंगे। नकुलनाथ के लिए चुनाव एक इवेंट है और छिंदवाडा उनका पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। उनके लिए सांसद पद जिम्मेदारी नहीं एंजॉय का पद है, वे ये नहीं जानते कि एक सांसद के ऊपर पूरी लोकसभा क्षेत्र की जनता की जिम्मेदारी होती है। सांसद पद लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरोसा होता है, जिसे उन्होंने एंजॉय कहकर खो दिया है। इस बार जनता उन्हें एंजॉय करने के लिए सभी पदों और जिम्मेदारी जो वे जानते ही नहीं क्या होती है से मुक्त कर देगी।

जामसांवली हनुमान लोक का निर्माण शीघ्र होगा पूरा

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 सितंबर को 314 करोड़ रुपये की लागत से जामसांवली हनुमान मंदिर के हनुमान लोक के निर्माण का शिलान्यास किया था, जो शीघ्र ही पूरा हो जायेगा। पहले चरण का निर्माण कार्य 18 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर मंडला, जबलपुर और उत्तर पूर्व से जुड़े शहरों तक ब्राडगेज ट्रेन का सफर शुरू हो गया। रेलवे दोहरीकरण की मांग भी जल्द ही पूरी की जाएगी। नरसिंहपुर रोड के चार फाटक रेल्वे ब्रिज का विस्तारीकरण की लंबे समय से मांग की जा रही है जो जल्दी ही पूरी हो जाएगी। कोरोनाकाल के समय से पांर्ढुना में कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बंद है जिन्हे फिर से शुरू किया जायेगा।

खेल प्रतिभाओं को प्लेटफार्म

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की आवश्यकता है, जो आज तक नहीं मिला है। छिंदवाड़ा में टेबिल टेनिस हॉल अधूरा पड़ा है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। खेल प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिलना चाहिए इसके लिए संस्थान की व्यवस्था की जा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT