Madhya Pradesh Road Accident
Madhya Pradesh Road Accident Social Media
मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद के बेटे की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त इधर शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • MP में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

  • अब जबलपुर-शहडोल जिले में हुआ भीषण हादसा

  • जबलपुर में कार और ऑटो की टक्कर में कई घायल

  • शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला, हुई मौत

Madhya Pradesh Road Accident : मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। अब जबलपुर और शहडोल जिले में भीषण हादसा हो गया है।

जबलपुर में सड़क हादसा:

जबलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले में एक कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, कार स्पीड में थी और इसे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बेटा प्रबल सिंह चला रहा था। उसे भी चोट आई है।

प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त:

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कार की चपेट में आने से ऑटो में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। इस सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को कुचला:

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, इस हादसे में पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एमपी में थमने का नाम नहीं ले रहा हादसों का कहर

बता दें कि एमपी में अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। इससे पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर, आगर मालवा और सिवनी में हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT