सुरक्षित बचपन, सुरक्षित नारी-सशक्त नारी  की अनूठी पहल
सुरक्षित बचपन, सुरक्षित नारी-सशक्त नारी की अनूठी पहल Deepika Pal
मध्य प्रदेश

सिंगरौलीः ‘सुरक्षित बचपन, सुरक्षित नारी-सशक्त नारी ‘ की अनूठी पहल

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न क्षेत्र में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’ की तर्ज पर कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इस तर्ज पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शासन द्वारा चलायी जा रही कई योजनाएंः

माना जाये तो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कई कानूनों के लागू होने के बाद भी महिला सशक्तीकरण का नारा समाज के ऊपर कलंक है । शासन द्वारा शिशु लिंगानुपात बढ़ाने बालिका शिक्षा के प्रसार और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए तथा स्वास्थ्य सेंसेटाईजेशन को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना संचालित है ।

कलेक्टर ने किया छात्राओं को पुरुस्कृतः

इस कार्यक्रम में कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रवेश मिश्रा के मार्गदर्शन में समस्त बाल विकास परियोजनाओं के सेक्टर स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रो में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय बैढ़न में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई । चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली बालिकाओं में उर्मिला वर्मा साजिया खान एव ज्योति गुप्ता को पुरूस्कृत किया गया । बाल संरक्षण अधिकारी श्री नीरज शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त बाल विकास सेक्टर स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रो मे रंग़ोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पोषण व्यंजन मेला स्वस्थ्य किशोरी सशक्त किशोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।

छात्राओं को दिलाई शपथः

इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ भी करवायी गई । सुरक्षित बचपन-सुरक्षित नारी, सशक्त नारी को हमारे आचार व्यवहार के साथ समायोजित किये जाने की दिशा मे अनूठी पहल के रूप मे माना।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूदः

इस आयोजित अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल स्वस्थ भारत प्रेरक शिक्षा दास जितेंद्र कुमार जायसवाल एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों की महिलायें किशोरी बालिकायें पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सेक्टर सुपरवाईजर परियोजना अधिकारी एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT