मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ Social Media
मध्य प्रदेश

MP में बेमौसम बारिश का कहर: नाथ ने सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां लोग कोरोना के कहर से परेशान है वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बेमौसम बरसात हुई, बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी पड़े जिससे खेतों में खड़ी फसल ख़राब हो गई है, वहीं कई जगहों पर खेत में रखी धान भी बारिश में गीली हो गई है, इस बारिश से गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ है, प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई नुकसान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने की ये मांग।

राज्य सरकार किसानों को राहत पहुंचाये- कमलनाथ

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई नुकसान को लेकर राज्य सरकार से किसानों को राहत देने की मांग की है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फ़सलों को भारी नुक़सान की खबरें सामने आ रही है, किसान पहले से ही परेशानी के दौर से गुज़र रहा है, ऐसे में इस प्राकृतिक आपदा से उसे और संकटों का सामना करना पड़ेगा, सरकार तत्काल किसान भाइयों को राहत देना प्रारंभ करें।

बताते चलें कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, सागर, रीवा, श्योपुर, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, छिंदवाड़ा और दमोह में बारिश और तेज आंधी चली और बारिश हुई, बारिश के कारण भोपाल के बड़े हिस्से में बिजली गुल रही है। बता दें कि भोपाल, रायसेन, रीवा, श्योपुर समते दूसरे कई जिलों में जमकर हुई ओलावृष्टि से खेतों में मौजूद फसलों को भारी नुकसान होना बताया गया है।

अगले दो दिनों तक होगी बारिश

मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, इसके अलावा ओले भी गिर सकते हैं, मौसम विभाग के अनुसार 13 और 16 मार्च से अगले दो पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय रहने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT