Urban 20 Meeting
Urban 20 Meeting Indore-RE
मध्य प्रदेश

Urban 20 Meeting: इंदौर में शुरू हुई यू 20 की बैठक, इन अहम मुद्दों पर चर्चा

Priyanka Yadav

Urban 20 Meeting: आज सुबह से इंदौर में यू 20 की बैठक शुरू हो गई है, देशभर से आए महापौर और अधिकारियों ने सुबह इंदौर आते ही राजबाड़ा के मंदिरों से कार्यक्रमों की शुरुआत की, अर्बन 20 में दुनिया भर के मेयर देश में आये है। इस बैठक में लोक स्ट्रेंथ, डिजिटाईलेशन व अर्बन प्लानिंग पर चर्चा हो रही है।

शहर में यू 20 (अर्बन 20) की बैठक

18 मई को इंदौर शहर में यू 20 (अर्बन 20) की बैठक हो रही है। बता दें, लोकल स्ट्रेंथ, डिजिटाइलेशन, अर्बन प्लानिंग पर देशभर के प्रमुख महापौर, अधिकारी, सीईओ के साथ यू 20 की बैठक राज्य सरकार व ऑल इंडिया इन्स्टीटयूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह इंदौर के अधिकारियों ने अतिथियों के लिए हेरिटेज वाक आयोजित की। इसमें सभी अतिथियों ने इंदौर की समृद्ध परंपरा को समझा और कई सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। सभी ने राजबाड़, कृष्णपुरा छत्री और गोपाल मंदिर का विजिट किया। इसके बाद पौधरोपण किया। हेरिटेज वाक के बाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के भव्य स्वागत के साथ हुई।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पहली बार आयोजित यू-20 बैठक में एडीजी राजीव जैन पीआईबी के साथ, मेयर बुरहानपुर, संयुक्त सचिव, स्मार्ट सिटी मिशन कुणाल कुमार. आईएएस, एम.बी. सिंह निदेशक, जी 20, किरीट कुमार जे परमार (अहमदाबाद यू-20 चेयर सिटी के मेयर) प्रवीण चौधरी (जी20 शेरपा) हितेश वैद्य (एनआईयूए निदेशक) और टीम, हितेंद्र भाई (स्थायी समिति के अध्यक्ष, वडोदरा नगर निगम) , नंदलाल देवांगन (बिरगांव मेयर), वाय 20 प्रतिनिधि - अभिषेक रावल और दृष्टि रावल, पणजी गोवा स्मार्ट सिटी, जबलपुर, देवास, ईटानगर, उदयपुर, छिंदवाड़ा, अहमदनगर, उल्हास नगर एवम अन्य 30 महापौर और उच्च अधिकारी सहित 200 से अधिक अतिथि गण समारोह में उपस्थित रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT