चार दिन बाद जैसे ही यूरिया उतरा किसानों की लगीं कतारें
चार दिन बाद जैसे ही यूरिया उतरा किसानों की लगीं कतारें Pankaj Yadav
मध्य प्रदेश

चार दिन बाद जैसे ही यूरिया उतरा किसानों की लगीं कतारें

Author : Pankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में यूरिया की आपूर्ति सरकार द्वारा होने के बाद छतरपुर जिले में भी यूरिया का संकट गहराने लगा है। मावठ का पानी गिरने के कारण ज्यादातर किसान इसी मौसम में जमीन में यूरिया डालने का प्रयास करते हैं। इसी कारण यूरिया की बढ़ी हुई मांग और आपूर्ति में संतुलन बिगड़ गया है। मंगलवार को जैसे ही छतरपुर के पन्ना रोड स्थित वेयर हाउस में बनाए गए यूरिया वितरण केन्द्र में खाद पहुंचा, दो दिन से खाद की प्रतीक्षा कर रहे किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। किसानों का कहना है कि बाजार में खाद उपलब्ध नहीं है और यहां तीन दिन से खाद की एक बोरी के लिए लाईन में लगे हैं।

चार दिनों में ही खत्म हो गया था यूरिया :

दरअसल लगभग चार दिनों से छतरपुर में यूरिया खत्म हो गया था। दो दिन पहले ही हरपालपुर में 2600 मीट्रिक टन यूरिया का रैक पहुंचा है जो अब जिले भर के सरकारी और गैर सरकारी वितरण केन्द्रों पर भेजा जा रहा है। इधर चार दिनों से यूरिया के लिए किसान परेशान होने के कारण वितरण केन्द्रों पर उनकी लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। मंगलवार को पन्ना रोड के यूरिया वितरण केन्द्र पर मौजूद किसान उमेश पटेल ने बताया कि, वे कल से यूरिया के लिए यहां खड़े हैं। जो लोग प्रभावशाली हैं उन्हें जल्दी खाद मिल रहा है जबकि किसानों को परेशान किया जा रहा है। इसी तरह रामनारायण व्यास ने बताया कि वे कांटी से आए हैं, पानी गिरने के कारण सभी किसानों को लगता है कि इस मौसम में यूरिया डालने से जमीन को एक पानी नहीं देना पड़ेगा लेकिन यहां समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वही 266 रूपए की यूरिया की बोरी बाजार में 400 और 450 रूपए में मिल रही है लेकिन दो दिन से बाजार में भी यूरिया उपलब्ध नहीं है।

प्रतिदिन लाइन में खड़े रहने को मजबूर किसान :

इसी तरह किसान घनश्याम ने बताया कि वे जनकपुर से रोज आते हैं। चार दिन से उन्हें यूरिया के लिए लाईन में लगना पड़ रहा है। एक एकड़ जमीन पर एक बोरी यूरिया दिया जा रहा है और इस एक बोरी के लिए भी दिन-दिन भर लाईन में लगना पड़ता है।

पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुका है यूरिया :

वितरण केन्द्र पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया पहुंच चुका है। अचानक किसानों की संख्या अधिक होने के कारण इसके वितरण में थोड़ा समय लग रहा है। किसान निश्चिंत रहें उन्हें पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT