टीकाकरण महाअभियान 21 जून को जीवन रक्षक वैक्सीन लगवानें पधारें - SDM
टीकाकरण महाअभियान 21 जून को जीवन रक्षक वैक्सीन लगवानें पधारें - SDM  Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

टीकाकरण महाअभियान 21 जून को जीवन रक्षक वैक्सीन लगवानें पधारें - SDM

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिला कलेक्टर आर आर मीणा के आदेश के परिपालन में एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा के द्वारा कोविड-1 टीकाकरण महाअभियान 21 जून को निर्धारित किया गया जिसमें 45 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां पर स्वास्थकर्मी, पटवारियों ग्राम पंचायत सचिवों, आशाकार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है और सेक्टरों के प्रभारियों द्वारा मानिटरिंग की जाएगी।

समस्त टीकाकरण केंद्र पर चाय नाश्ता के साथ ही हर प्रकार की वैक्सिनेशन सबंधित सुविधा मुहैया कराई गई। तो वहीं जनप्रतिनिधि के द्वारा भी कोविड संक्रमण से सुरक्षा कवच रुपी वैक्सीन लोगों को शत प्रतिशत लगाई जा सके मुख्य रूप से अमर सिंह विधायक चितरंगी के साथ-साथ डा० रविन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली श्रीमती राधा सिंह (पूर्व जिपं अध्यक्ष) जिला पंचायत सदस्य सहित समस्त जनपद सदस्य, सरपंच एवं वार्ड सदस्यों द्वारा प्रेरक की भूमिका निभाई जा रही है।

21जून को चिन्हित ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया जाना है

ठटरा, टीकाकरण स्थल ग्राम पंचायत भवन ठटरा डिघवार, ग्राम पंचायत भवन डिघवार, पोंड़ी1, ग्राम पंचायत भवन पोड़ी1, कुसाही, ग्राम पंचायत भवन कुसाही, देवरा, ग्राम पंचायत भवन देवरा, घोघरा,आंगनवाड़ी केन्द्र (अगरहवा) घोघरा,चितरंगी सरस्वती उच्च० मा०वि० चितरंगी ,बगदरा कला,ग्राम पंचायत भवन बगदरा कला, दरबारी, शिवपुरवा, मिसिरगवां,पोंड़ी 3 सुदा, दूधमनिया, मटिहानी,ग्राम पंचायत भवन मटिहनी(गुलरिहा) करैला सेमुआर,ग्राम पंचायत भवन सेमुआर,धरसड़ा,ग्राम पंचायत भवन धरसड़ा कसर,उप स्वास्थ केन्द्र कसर,पतेरी,ग्राम पंचायतभवन पतेरी,पराई,ग्राम पंचायत भवन पराई,कर्थुआ ग्राम पंचायत भवन कर्थुआ खुरमुचा नौगई कोरसर, उप स्वास्थ केन्द्र कोरसर, बर्दी, ग्राम पंचायत भवन बर्दी,पड़री ग्राम पंचायत भवन पड़री, खिरवा,ग्राम पंचायत भवन खिरवा, गोरबी, मा ०वि० गोरबी, नौढ़िया, ग्राम पंचायत भवन नौढ़िया चतरी, ग्राम पंचायत भवन चतरी, चुरकी, ग्राम पंचायत भवन चुरकी, बिरकुनिया ग्राम पंचायत भवन बिरकुनिया, चितावल खुर्द, मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र चितावल कला, खटाई, प्रा स्वास्थ केन्द्र खटाई, ओड़नी, शा० मा० वि० केकरावं क्योटली,ग्राम पंचायत भवन क्योंटली, पड़रीखुर्द,ग्राम पंचायत भवन पड़री खुर्द,नौडिहवा, ग्राम पंचायत भवन नौडिहवा खैड़ार, पोड़ी2, ग्राम पंचायत भवन पोंड़ी2 बड़कुड़, ग्राम पंचायत भवन बड़कुड़, विजयपुर, ग्राम पंचायत भवन विजयपुर, बरहट, ग्राम पंचायतभवन बरहट खैरा, ग्राम पंचायत भवन खैरा, कुड़ैनिया।

टीकाकरण स्थल ग्राम पंचायत भवन कुड़ैनिया 1चितरंगी उपखण्ड वासियों से विनम्र अपील है कि आप सब अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर जीवन रक्षक वैक्सीन अवश्य रूप से लगवाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT