कमलनाथ के ट्वीट पर वीडी शर्मा का हमला- बोलते रहे उनकी कोई नही सुनेगा
कमलनाथ के ट्वीट पर वीडी शर्मा का हमला- बोलते रहे उनकी कोई नही सुनेगा Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के ट्वीट पर वीडी शर्मा का हमला- बोलते रहे उनकी कोई नहीं सुनेगा

Author : Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। MP में होने वाले उपचुनाव को लेकर नेताओं का वार पलटवार का दौर जारी है। अब आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी को वाल्मीकि जयंती की बधाई दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वाल्मीकि जयंती पर बधाई दी एवं कहा कि, ''वाल्मीकि की दिशा दर्शन में आगे बढ़ने का काम करेंगे।''

कमलनाथ पर बोला जुबानी हमला :

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के नेता कमलनाथ पर जोरदार जुबानी हमला बोला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने MP के पूर्व CM कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा- कमलनाथ की आवाज और झूठ को कौन मानेगा। कमलनाथ बोलते रहे उनकी कोई नही सुनेगा।

सचिन पायलट का MP में मोस्ट वेलकम :

साथ ही वीडी शर्मा ने सचिन पायलट के एमपी दौरे का जिक्र करते हुए कहा- सचिन पायलट का मोस्ट वेलकम है।

BJP कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन :

तो वहीं, वीडी शर्मा ने आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर ट्वीट कर बताया कि, ''महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आज BJP कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आदिकवि वाल्मीकि जी की प्रतिमा का पूजन व जानकी सेवा समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष श्री सूरज खरे, श्री सुमित पचौरी व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।''

तो वहीं, आज पृथ्वीपुर विधानसभा में आयोजित महिला सम्मेलन में वीडी शर्मा ने कन्यापूजन कर मातृशक्ति को संबोधित किया। महिला सम्मेलन कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कहा- मातृशक्ति यदि किसी कार्य को पूर्ण करने का संकल्प यदि लें तो वो हर हाल में पूर्णता को प्राप्त होता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पृथ्वीपुर की हमारी मातृशक्ति भाजपा को हर बूथ पर ऐतिहासिक मतों से विजय बनाएंगी। दिग्विजय सिंह की अराजग सरकार को हटाने का संकल्प बुंदेलखण्ड की बेटी और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुश्री उमा भारती जी ने लिया था। उमा भारती जी के संकल्प ने कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को जड़ से उखाड़ दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT