दिग्गी के बयान पर वीडी शर्मा ने किया पलटवार
दिग्गी के बयान पर वीडी शर्मा ने किया पलटवार Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

दिग्गी के आरएसएस के खिलाफ दिए बयान पर वीडी शर्मा ने किया पलटवार, कही ये बड़ी बात

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। इंदौर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ बयान दिया था। दिग्विजय सिंह के आरएसएस के खिलाफ दिए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने पलटवार किया है। वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात।

वीडी शर्मा ने किया पलटवार :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोगों को पता है कि मैं आरएसएस के खिलाफ बोलूंगा तो हो सकता है मेरा चेहरा मीडिया में आ जाए।उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह देशद्रोही ताकतों के साथ खड़े होते हैं और आतंकवाद को समर्थन करते हैं। आरएसएस (RSS) से उनकी देश विरोधी जमीनी खत्म होती जा रही है, आरएसएस इतना पवित्र और देश की सेवा करने वाला संगठन है कि उसके बारे में दिग्विजय सिंह को कहने का कोई अधिकार नहीं है।

दिग्गी ने आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए कही थी ये बात :

बता दें, युवा कांग्रेस की इंदौर इकाई ने कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिंहनाद का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के महासचिव, राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया था। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि संघ की विचारधारा दीमक की तरह देश को खोखला कर रही है।

वहीं, आगे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा था यह बोलकर मैं सबसे ज्यादा गाली भी खाने वाला हूं, यह आरएसएस की विचारधारा है। मैं चाहता हूं कि आरएसएस के लोग मुझसे बहस करें, आरएसएस का संगठन है कहां? रजिस्टर्ड संस्था कहां है? ये केवल गुपचुप तरीके से काम करते हैं, दबे-छिपे काम करते हैं. खुलेआम कोई काम नहीं करते, गुप्त रूप से बात करेंगे, कानाफूसी करेंगे। दिग्विजय सिंह की आरएसएस पर की गई इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT