बच्चे को कुएं में लटकाने का वीडियो वायरल
बच्चे को कुएं में लटकाने का वीडियो वायरल Social Media
मध्य प्रदेश

मोबाइल चोरी के शक में बच्चे को कुएं में लटकाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने MP की कानून व्यवस्था पर कसा तंज

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, ये मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का बताया जा रहा है। इस जिले में एक दबंग ने एक मासूम बच्चे को मोबाइल चोरी के शक में कुएं में लटकाए रखा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मोबाइल चोरी के शक में एक बच्चे को कुएं में लटकाया :

बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोबाइल चोरी के शक में एक बच्चे को कुएं में लटकाने का घटनाक्रम मोबाइल में कैद हो गया है। ये वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला लवकुशनगर के अटकोहा चौकी का है। यहां एक बच्चे पर जब ग्रामीणों को मोबाइल चोरी का शक हुआ, तो एक व्यक्ति ने उसे कुएं में लटका दिया। किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

इसके बाद पीड़ित बच्चे के माता-पिता थाने पहुंचे। थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया, "मामला सामने आते ही हमने पुलिस को मौके पर भेजा था। हमने IPC 308 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।"

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर तंज कसा-

इधर इस मामले को लेकर कांग्रेस ने MP की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कहा- जिले में मोबाइल चोरी के शक में एक मासूम को दी गयी अमानवीय व तालिबानी सजा। इस पूरे मामले की जाँच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। एक मासूम के साथ किसने इन्हें यह तालिबानी कृत्य करने का अधिकार दिया?‘

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT