मध्य प्रदेश

सिंगरौली: पुलिस कर्मियों का वर्दी में शराब पीते हुए वीडियो हुआ वायरल

Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब का सेवन करते यदि कोई आम आदमी पाया जाता है तो पुलिस ऐसे व्यक्तियों को ले जाकर हवालात तक में बंद कर देती है। वही जब नियमों का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मी जिन पर कानून व्यवस्था का दारोमदार है वही ऐसे कृत्य करें तो सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है जहां पर सिंगरौली जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में दो पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद से लगातार पुलिस प्रशासन की छवी पर बट्टा लग रहा है इस बार वीडियो को लेकर चर्चाएं आम हो गई हैं।

कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी का है मामला :

आज सुबह से जिले के सोशल मीडिया व्हाट्सएप में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें की दो पुलिसकर्मी वर्दी में खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। मामले की पड़ताल करने के उपरांत पता चला कि शराब पीते हुए व्यक्ति बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के सासन चौकी क्षेत्र का है। यह पुलिसकर्मी जिस समय जाम छलका रहे थे उस समय यह वर्दी धारण किए थे। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी रोष है, इसके साथ ही लोगों का कहना है कि अगर इस तरह का कृत्य किसी आम आदमी ने किया होता तो पुलिस उसे पकड़कर हवालात में बंद कर देती।

पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले का संज्ञान :

पुलिसकर्मियों का खुलेआम वर्दी में शराब का सेवन करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया है। संबंधित मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दी में खुलेआम शराब पीने वाले कर्मियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं मामले पर जांच के आदेश दे दिए

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT