लूटपाट की घटना निकली महज अफवाह, ट्रेन की ली तलाशी
लूटपाट की घटना निकली महज अफवाह, ट्रेन की ली तलाशी Social Media
मध्य प्रदेश

Vidisha : ट्रेन में लूट होने की सूचना पर विदिशा रेलवे स्टेशन बना छावनी

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • लूटपाट की घटना निकली महज अफवाह।

  • ट्रेन की ली तलाशी।

  • यात्रियों से की पूछताछ।

  • किसी भी यात्री ने इस तरह की कोई घटना होना स्वीकार नहीं किया।

विदिशा, मध्यप्रदेश। बुधवार की शाम को झांसी से मुंबई की ओर जाने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस की पुलिस ने घेराबंदी कर बारीकी से तलाशी ली और यात्रियों से पूछताछ की गई। सूत्रों की मानें तो बासौदा के पास जब ट्रेन आ रही थी उसी समय किसी यात्री ने भोपाल रेलवे मंडल के अधिकारियों को ट्रेन में लूट होने की सूचना दे दी।

गुलाबगंज में भी ट्रेन को रोककर तलाशी ली गई लेकिन अमला कम होने के कारण विदिशा में तलाशी ली गई। ट्रेन आने से पूर्व एएसपी संजय साहू कोतवाली और सिविल लाईन पुलिस बल के साथ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर तैनात थे। जैसे ही ट्रेन आकर रुकी तो उसे पुलिस ने चारों ओर से घेरा लिया और सूचना मिली उस बोगी व अन्य बोगियों में यात्रियों से चर्चा की गई लेकिन किसी भी यात्री ने इस तरह की कोई घटना होने से स्वीकार नहीं किया।

स्वयं एएसपी संजय साहू भी यात्रियों से चर्चा करते रहे। बताया जाता है कि ट्रेन में दो नशे में धुत युवकों द्वारा बार-बार ट्रेन की चेन पुलिंग की गई जिससे यात्रियों ने समझा कि कोई अपराधी है शायद इसी आशका पर किसी ने फोन लगाकर यह सूचना दी। बाद मे यह लूट की घटना गलत साबित होने पर ट्रेन को रवाना किया गया।

इनका कहना है :

क्षिप्रा बॉम्बे ट्रेन में सूचना मिली थी कि हथियारबंद लोग हैं और लूटपाट की घटना कर रहे हैं। सूचना के बाद गुलाबगंज और सुमेर में चेक कराया गया लेकिन ट्रेन निकल चुकी थी, फिर विदिशा में रोककर सभी 20 डिब्बों को चेक किया, यात्रियों से पूछताछ की गई। लोगों ने बताया कि उनके साथ कोई घटना नहीं घटी है, संभवता दो लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे जिससे अफवाह फैल गई थी और यात्री ने गाड़ी चालक को सूचना दी। चालक की सूचना पर ट्रेन की जांच की गई। गाड़ी में किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है, सूचना गलत थी जिसकी जानकारी दे दी गई है।
संजय साहू, एएसपी विदिशा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT