भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Social Media
मध्य प्रदेश

मप्र सीएम के वायरल ऑडियो को लेकर विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल ऑडियो पर प्रदेशभर में बयानबाजियों के साथ ही सियासत गरमाई हुई है। इसको लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने ऐसा क्या कह दिया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक हो। पार्टी में ऊपर से पूछकर ही कोई काम किया जाता है।

विजयवर्गीय ने कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व पर किसी का विश्वास नही हैं इसलिए सब भाग रहे हैं। वही, ऑडियो को लेकर कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के लोग फ्री है, किसी का भी समय बर्बाद कर सकते हैं। वह कही भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता है- जिनकी आदत 'चूहे को चिन्दी मिल जाती है तो वो बजाजखाना खोल कर बैठ जाता है' जैसी हैं। बड़े दावे से कुछ करने का बोला जा रहा है, मैं दावे से बोलता हूं कि उपचुनाव में 24 सीटें जीती जाएंगी, क्योंकि मध्यप्रदेश की जनता भ्रष्ट सरकार से परिचय हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, यदि शिवराज सीएम बने है तो सेंट्रल लीडरशिप ने यह कहा हैं।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि शराब के ठेके, रेत के ठेके, ट्रांसफर उद्योग चलाने के साथ किसान, महिलाओं को धोखा देकर कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार चलाई है। ऐसे में अब कांग्रेस बेनकाब हो गई हैं। उन्होंने बताया, कमलनाथ ने खुद कहा था कि दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कोई जाएगा नहीं, मैं उनके विश्वास पर रह गया। यह आपकी पार्टी के विधायक थे, इन्हें आप संभलकर नहीं रख सके यह आपकी गलती है, दोष दूसरो को दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT