आवागमन के लिए नहीं कोई रास्ता, सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन होते परेशान
आवागमन के लिए नहीं कोई रास्ता, सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन होते परेशान Shrisitaram Patel
मध्य प्रदेश

अनूपपुर : आवागमन के लिए नहीं कोई रास्ता, सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन होते परेशान

Author : Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत दुलहरा के अंतिम छोर में स्थित सकरिया में बरसात के दिनों में आवागमन के लिये 2 सड़कें बनाई गई हैं, लगभग 1 किलो मीटर की सड़क 2 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है। आधा सड़क ग्राम पंचायत परसवार में है तो आधा सड़क ग्राम पंचायत दुलहरा में है, सकरिया स्थित दोनों ही मार्ग पूरी तरह खराब हो चुकी है। ग्राम पंचायत दुलहरा के द्वारा कभी भी इस मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आवागमन का नहीं कोई विकल्प :

दशकों से आवागमन हेतु एक मार्ग चिन्हित था लेकिन दो वर्षो पहले एक और सड़क निजी पैंसों से समाज सेवी रमेश पटेल के द्वारा बनाया गया था, जिसका सर्वाजनिक उपयोग किया जाता रहा है। रख-रखाव के अभाव में यह सड़क भी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। वर्तमान स्थिति में दोनों ही मार्ग खस्ता हाल हो चुकें हैं जिससे जरा सी भी बरसात में आवागमन बंद हो जाता है।

पंचायत कर रहा है भेद-भाव :

ग्राम पंचायत दुलहरा के ग्राम सकरिया से धिरौल की ओर जाने वाले मार्ग में इतने गढ्ढें हो चुकें हैं कि बरसात के दिनों में गाड़ियों का पहिया डूब जाता है ग्राम पंचायत से दूर होने के कारण व इस रास्ते से अन्य पंचायत वालों का आवागमन होता है जिसके कारण ग्राम पंचायत दुलहरा के जिम्मेदार इस मार्ग की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहें हैं। ग्रामीणों ने नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी सतीष आनंद तिवारी मांग करते हुये कहा है कि ग्राम पंचायत को निर्देशित कर जल्द ही सड़क की मरम्मत कराई जाये ताकि आवागमन बेहतर हो सके।

इनका कहना है :

मुझे आप 30 जून तक का समय दीजिए, हमारा पहला प्रयास वैक्सीनेशन का है, ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके, उसके बाद अवश्य ही इस विषय पर कार्य किया जायेगा।
सतीष आनंद तिवारी, सीईओ, जनपद पंचायत जैतहरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT