छिंदवाड़ा: प्रतिबंध के बावजूद बारात में उमड़ी भीड़
छिंदवाड़ा: प्रतिबंध के बावजूद बारात में उमड़ी भीड़ Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा: प्रतिबंध के बावजूद बारात में उमड़ी भीड़, राेकने गई टीम पर हमला

Author : Priyanka Yadav

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं इस बीच लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, अब कोरोना नियमों का उल्लंघन का ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है।

बारात रोकने गई पुलिस पर हमला, टीआई समेत 4 घायल

बता दें कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शादियों पर पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन तो भी लोग नहीं मान रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में शादियों में 200 से ज्यादा लोग उमड़ रहे हैं, बुधवार को एक ऐसी ही शादी में पहुंची पुलिस और प्रशाासन की टीम पर बारातियों एवं घरातियों ने हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि इस हमले में टीआई समेत 4 लोग घायल हो गए।

शादी पर प्रतिबंध फिर भी बारात उमड़ी भीड़ :

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तामिया थाना क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार के घर विवाह की खबर मिली थी, इस शिकायत के बाद तहसीलदार, तामिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और दोनों परिवारों को समझाइश दी गई कि नियमों का उल्लंघन है। ज्यादा संख्या में यह भीड़ जुटी है, इसलिए कार्रवाई होगी, इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और टीम पर हमला कर दिया।

हमला करने वालों पर FIR दर्ज :

थाना प्रभारी एवं तहसीलदार की टीम पर हमले की खबर के बाद तत्काल जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंग मौके पर पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी गई। खबर के बाद पुलिस अधीक्षक, एएसपी और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शादी रोक दी गई वहीं हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज की गयी है।

बताते चलें कि कई जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित है, सभी सार्वजनिक जगहों, सभी धार्मिकों स्थलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, वो जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं ऐसे में असामाजिक तत्वों को रोकने जा रही पुलिस टीम पर ही हमले किये जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT