इस साल भी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे मंत्री सारंग
इस साल भी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे मंत्री सारंग Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मैंने 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का लिया निर्णय: मंत्री सारंग

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है, एमपी के अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियों का रियलिटी चेक किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से कोरोनेा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।

विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा-

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- COVID19 को लेकर प्रधानमंत्री ने सावधानी रखने की अपील की है, इसलिए मैनें 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। आपसे मेरा निवेदन है कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर बूस्टर डोज लगवाएं, यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।

पिछले साल की तरह इस साल भी वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुभकामनाएं भी वर्चुअल मोड में ही स्वीकार करेंगे। सभी से अपील है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

मंत्री सारंग ने कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनने और बूस्टर डोज़ लगवाने की अपील-

मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा ही बचाव है। कोरोना के संभावित ख़तरे से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये मास्क पहनने के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों डोज़ लगवा चुके पात्र व्यक्तियों से बूस्टर डोज़ लगवाने की भी अपील की है।

बताते चलें कि, कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। मंत्री सारंग ने कहा- पूरे प्रदेश में हमने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मॉक ड्रिल किया है। हमारे पास प्रदेश में 43 हजार बिस्तर हैं, हर जगह ऑक्सीजन जनरेशन का प्लांट लग गया है, ऑक्सीजन स्टोरेज की भी पूरी व्यवस्था है।

अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में: मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने बताया कि, पूरे प्रदेश में हमारे जितने भी हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं, उन सभी की मॉक ड्रिल की है। अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसको हम ठीक कर लेंगे। अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन फिर भी आप सभी से अपील है कि आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। पूरे प्रदेश में हमने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगा दिए हैं, ऑक्सीजन स्टोरेज की कैपेसिटी लगभग डबल कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT