विश्वास सारंग ने किया ऐशबाग फाटक का निरीक्षण
विश्वास सारंग ने किया ऐशबाग फाटक का निरीक्षण Social Media
मध्य प्रदेश

विश्वास सारंग ने किया ऐशबाग फाटक का निरीक्षण, 10 करोड़ की लागत से बनेगा फुटओवर ब्रिज

Deeksha Nandini

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज ऐशबाग फाटक का निरिक्षण करने पहुंचे वहीँ मौजूद स्थानीय निवासियों से बात भी की। नरेला विधानसभा अंतर्गत ऐशबाग फाटक पर 10 करोड़ की लागत वाला फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री सौरभ बंदोपाध्याय,एसडीएम श्री मनोज वर्मा, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण सहित क्षेत्र के रहवासी भी उपस्थित रहे।

नरेला विस में बुनियादी सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता : कैलाश

चुनावी दौर के चलते नेताओ के दौरे जगह जगह हो रहे हैं। इसी विश्वास कैलाश सारंग ने आज नरेला विधानसभा अंतर्गत ऐशबाग फाटक के निरीक्षण के दौरे पर निकले, जहां उन्होंने एक बड़े फुटओवर ब्रिज बनाने का ऐलान किया है।

जनता से जुड़ते हुए सारंग ने कहा-

जनता से जुड़ते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा- नरेला विधानसभा में बुनियादी सुविधाओं का विकास हमारी शीर्ष प्राथमिकता है! आज नरेला विधानसभा अंतर्गत ऐशबाग फाटक पर निरीक्षण के दौरान हमने तय किया है कि ऐशबाग फाटक पर लगभग 10 करोड़ की लागत से 10 फ़ीट चौड़ा 60 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

FOB ब्रिज से पैदल यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी :

फुटओवर ब्रिज के निर्माण से ऐशबाग के आस- पास रहने वाले लोगों तथा उस रूट से आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा हो जाएगी। सड़क जाम होने की समस्या से निजात मिल जायेगा। स्थानीय निवासियों ने इस ऐलान को लेकर ख़ुशी जाहिर की है। बता दें की ये फूटओवर ब्रिज (FOB) 10 करोड़ की लागत से बनेगा। इस ब्रिज की लम्बाई 60 मीटर और चौड़ाई 10 फ़ीट होगी। जिससे आने जाने में लोगो को परेशानी न हो।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT