इन मुद्दों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने दिए बयान
इन मुद्दों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने दिए बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कोविड-19 वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने दिए बयान

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। अपने बयानों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) तेजी से चर्चा में बने हुए हैं। आज मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोविड-19 वैक्सीनेशन, कांग्रेस पर तंज कसने से लेकर मौसमी बीमारियों पर बयान जारी किए हैं। कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री सारंग ने कही ये बात।

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग बोले-

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि- 30 सितंबर तक पहला डोज़ सबको लग सके, इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, 17 सितम्बर को महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Maha Abhiyan) चलाएंगे, स्वास्थ्य व्यवस्था में सातों दिन वैक्सीनेशन कर दिया है मोबाइल वैन के ज़रिए घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी।

मौसमी बीमारियों को लेकर कहा

मध्यप्रदेश में बढ़ रही मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मौसमी बीमारियों पर संज्ञान लिया है, डेंगू, कोई भी वायरल इंफेक्शन हो सभी व्यवस्था की जा रही हैं। इलाज मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू किया है, डेंगू ना फैले इसको लेकर, नगरीय निकाय भी कम कर रहा है। साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। स्क्रब टाइफस बीमारी (Scrub Typhus Disease) को लेकर अलर्ट जारी किया है।

कांग्रेस के कुपोषित राज्य के आरोप पर बोले सारंग

कांग्रेस के कुपोषित राज्य के आरोप पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस के पास आंकड़ा कहां से आता है पता नहीं, सरकार कटिबद्ध है, कुपोषण दूर करने के लिए कुपोषण बीमारी खत्म हो जाये के लिए खुद सीएम ने संज्ञान लिया है। एक-एक बच्चे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, महिला विभाग काम कर रहा है कांग्रेस ने 15 महीने में काम नहीं किया।

आगे सारंग ने कहा कि- मोहन भागवत का बयान यथार्थ है, किसी भी वर्ग के व्यक्ति को डरने की ज़रूरत नहीं है कोई डरता भी नहीं है। तथाकथित लोग मुल्ले नेता इस तरह का राजनीति चमकाने के लिए उपयोग करते हैं, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे पर देश चल रहा है। शिक्षा का भगवा करने के आरोप पर बोले- युवाओं को देश की संस्कृति से आत्मसात करना भगवाकरण है तो कांग्रेसी मानते रहो।

कमलनाथ पर कसा तंज

सारंग ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने सीधे-सीधे आदिवासी वर्ग का मज़ाक़ उड़ाया। इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है, कमलनाथ आप सेठ हो सकते हैं लेकिन किसी आदिवासी का मज़ाक़ उड़ाने का आपको हक़ नहीं है, प्रदेश का आदिवासी इसे सहन नहीं करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT