MP में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को होगी वोटिंग
MP में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को होगी वोटिंग Social Media
मध्य प्रदेश

MP में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को होगी वोटिंग, इस दिन चुनाव वाले क्षेत्रों में रहेगा अवकाश

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। अब फिर मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव होने जा रहे है। इस बार मध्य प्रदेश की 17 नगर पालिका परिषद, 6 नवगठित नगर परिषद और 23 पूर्व से गठित नगर परिषद में 27 सितंबर को मतदान कराया जा रहा है और मतगणना 30 सितंबर को होगी। वहीं, मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में 27 सितंबर को अवकाश रहेगा।

नगरीय निकाय में 27 सितम्बर को रहेगा अवकाश

मध्यप्रदेश शासन द्वारा 46 नगरीय निकाय में 27 सितम्बर 2022 को सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अवकाश जिले के संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में ही रहेगा।

राज्य के 18 जिलों में छुट्टी घोषित :

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 3422 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं, जिनके लिए 27 सितंबर को मतदान होगा। इनके भाग्य का फैसला 30 सितंबर को होगा। राज्य शासन ने अगले मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में अवकाश घोषित किया है। सरकार ने यह फैसला संस्थानों में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह अवकाश उन नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा। जहां 27 सितंबर को 18 जिलों (एमपी शहरी निकाय चुनाव) में चुनाव होने हैं।

राज्य के 18 जिलों में छुट्टी घोषित

इन जिलों में होंगे चुनाव

उल्लेखनीय है कि रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सागर आदि जिलों के निकायों में चुनाव कराया जा रहा है। आयोग के सचिव ने बताया कि, 5 सितंबर से नामांकन पत्र 12 सितंबर तक लिए जाएंगे। 13 सितंबर को इनकी जांच होगी और अभ्यर्थी 15 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी होगी और इन्हें प्रतीक चि- आवंटित किए जाएंगे। मतदान 27 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

इन जिलों में होंगे चुनाव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT