बिजली कटौती से चरमराई जलप्रदाय व्यवस्था
बिजली कटौती से चरमराई जलप्रदाय व्यवस्था Kratik Sahu-RE
मध्य प्रदेश

बिजली कटौती से चरमराई जलप्रदाय व्यवस्था

Author : Gopal Mavar

राजएक्सप्रेस। बिजली वितरण कंपनी के लापरवाह अधिकारियों के कारण शहर की जलप्रदाय व्यवस्था बिगड़ गई। पिछले तीन दिनों से आधे शहर में पानी नहीं पहुच रहा है जिसके कारण चिलचिलाती गरमी में रहवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। नपा अधिकारियों ने शहर में जलप्रदाय के दौरान बिजली कटौती होना समस्या का कारण बताया।

बिजली वितरण कंपनी के लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में लगभग चार दिनों से जलप्रदाय व्यवस्था ठप्प हो गई। शहर का चंबल मार्ग, बालाराम की कुटिया, चंबल सागर कॉलोनी, जन्मेजय मार्ग, एमजी रोड आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं होने से रहवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। नपा अधिकारियों का कहना है कि जलप्रदाय के दौरान बिजली कंपनी द्वारा कटौती की जा रही है जिससे टंकी में पर्याप्त वाटर लेवल नहीं आ रहा है।

चंबल मार्ग पर शनिवार को टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया। इधर बालाराम की कुटिया व चंबल सागर कॉलोनी पानी सप्लाई नहीं होने से रहवासी दिनभर पानी के लिए भटकते रहे। नपा की जलशाखा प्रभारी रईस कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग पांच घंटे और शनिवार को पांच घंटे बिजली कटौती होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। विद्युत कंपनी के डीई केतन रायपुरिया ने बताया कि शनिवार की सुबह मेनटिनेंस के तहत बिजली कटौती हुई है, लेकिन अब फिल्टर प्लांट पर कटौती नहीं हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT