Weather Update: MP में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार
Weather Update: MP में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Weather Update: MP में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार, इन 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। वातावरण में लगातार हो रही नमी की वजह से बारिश हो रही है, इसी दौरान मौसम विभाग ने आज फिर मध्यप्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सभी संभागों में कही कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। वही कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार

बता दें कि मौसम में लगातार परिवर्तन देखने मिल रहे हैं, बीते 24 घंटों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, आगामी घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग सहित प्रदेश के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू

मध्यप्रदेश में अब बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है, अगस्त के अंतिम सप्ताह से एक्टिव हुए मानसून ने बीते तीन दिन में इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन संभागों में अच्छी बारिश कराई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया- बंगाल में 5 सितंबर से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। सक्रिय होते ही 6 सितंबर से प्रदेश भर में अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी।

बुधवार देर रात इंदौर में हुई तेज बारिश- घरों में घुसा पानी

बताते चलें कि बुधवार देर रात इंदौर में तेज बारिश हुई है, करीब दो घंटे की बारिश में कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। पश्चिम क्षेत्र के हरसिद्धि, मोती तबेला, बड़वाली चौकी क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुजरात तट पर ट्रफ जोन बनने से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई।

बीते 24 घंटों के दौरान इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, खंडवा, रतलाम, धार, खरगोन, गुना, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, पचमढ़ी, श्योपुरकलां, ग्वालियर, बैतूल, राजगढ़, उमरिया और मलाजखंड में पानी गिरा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT