कपड़े के थैले पर छपवाया विवाह निमंत्रण
कपड़े के थैले पर छपवाया विवाह निमंत्रण Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

पर्यावरण रक्षा की अनोखी पहल:कपड़े के थैले पर छपवाया विवाह निमंत्रण

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में शादियों के सीजन जहां जारी है वहीं शादी समारोह को अनूठे तरीके से आयोजित करने के लिए लोगों द्वारा नए-नए उदाहरण भी अपनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में प्रदेश के नेपानगर जिले में एक शादी समारोह के आयोजन में अनोखी पहल सामने आई है। जहां पर्यावरण रक्षा को प्रेरित करते हुए शादी का निमंत्रण पत्र कॉटन की थैली पर छपवाया गया, वहीं विवाह समारोह का विवरण कॉटन के रूमाल वाशेबल इंक से लिखा गया है। इस अनूठी पहल के साक्षी पर्यावरण प्रेमी और हाल ही में नेपा लिमिटेड के प्रबंधक परियोजना पद से सेवानिवृत्त हुए विजय कुमार शाह ने बेटे की शादी का अनूठा निमंत्रण कार्ड छपवाया है।

पर्यावरण सुरक्षा की अनूठी अपील :

इस संबंध में विजयकुमार शाह ने बताया कि, आम लोगों में प्लास्टिक के उपयोग और पर्यावरण की रक्षा के लिए इस अनूठे तरीके को अपनाया गया। बेटे अपेक्षित की 12 फरवरी को शादी है जिसे लेकर इसी तरह की 1 हजार पत्रिकाएं छपवाई गई हैं। बता दें कि, कॉटन की थैली पर विवाह निमंत्रण, शुभ विवाह लिखा है, वहीं थैली के अंदर रूमाल पर विवाह समारोह का पूरा विवरण है। नीचे प्लास्टिक और कागज का उपयोग कम करने और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई है। इसमें कागज की बचत के साथ ही, वहीं वाशेबल इंक के प्रयोग से दो-तीन बार धुलने पर यह रूमाल लोगों के काम भी आएगा। सरकार द्वारा भी वर्तमान समय में पेपरलेस वर्क पर जोर दिया जा रहा है। इस प्रयास से हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। साथ ही बताया कि, 2015 में बेटी की शादी के समय भी इस पहल को साकार किया गया था जिसे लेकर काफी सराहना मिली थी। वहीं निमंत्रण पत्र में निवेदन कर पौधरोपण करने की अपील भी की गई थी।

कागज के कार्ड से फैलता है कचरा:

साथ ही कहा कि, आमतौर पर कागज पर ही शादी का निमंत्रण छपवाया जाता है लेकिन शादी के बाद इसका कोई उपयोग नहीं हो पाता और ये कचरे में फेंक दिए जाते हैं। इस तरीके को अनूठा रूप देकर शादी का निमंत्रण पत्र पाने वाले को कॉटन की थैली और रूमाल वाला पत्र दिया जा रहा है जो उपयोगी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT