कमलनाथ ने महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर उठाए सवाल
कमलनाथ ने महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर उठाए सवाल Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ, ट्वीट कर महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर उठाए सवाल

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए शिवराज सरकार को जमकर घेरा है, कमलनाथ ने एक के बाद ट्वीट कर महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए है।

कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला-

कल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज ने लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्‍मी पथ का लोकार्पण किया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली लक्ष्मी पार्क के लोकार्पण करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ट्वीट कर घेरा है।

कमलनाथ ने किये ट्वीट

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, शिवराज जी, आप बेटियों के नाम पर पथ बनाये, पार्क बनाये, किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं लेकिन प्रदेश में बेटियों के लिये ऐसे पथ, ऐसे मार्ग ज़रूर बनाये, जहाँ बेटियाँ खुद को सुरक्षित महसूस कर स्वतंत्र होकर किसी भी समय घूम सके।

प्रदेश में रोज़ सामने आ रही अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएं

आगे बयान देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, एमपी में आज हमारी बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएँ रोज़ सामने आ रही है, घर हो ,बाहर हो या स्कूल हो, वो कही भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। उन्हें आज सुरक्षा व सम्मान की सबसे पहले आवश्यकता है।

बताते चलें कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आए दिन प्रदेश सरकार पर जुबानी हमले कर रहे है। बीते दिनों ही कमलनाथ ने सरकार पर ‘चुनावी इवेंट’ में व्यस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार बेटियों को कब सुरक्षा देगी। प्रदेश में मासूमों से दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पता नहीं सरकार बहन-बेटियों को प्रदेश में कब सुरक्षा देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT