मध्यप्रदेश बंद का व्यापक असर
मध्यप्रदेश बंद का व्यापक असर Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश बंद का व्यापक असर: इन जिलों में पूरी तरह बंद रहे बाजार

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है, बता दें कि कोरोना संकट के बीच जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है, इस बीच आज प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आधे दिन के बंद के लिए कांग्रेसी शनिवार को सड़कों पर उतरे, कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बाजारों में निकले हैं।

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कल यहां अपील में नागरिकों से कहा था कि वे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें और कोशिश करें कि दिन में दो बजे तक अपने वाहन भी नहीं निकालना पड़ें, इसलिए आज मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन, खंडवा, होशंगाबाद और अन्य स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोलियां घूम रही हैं और वे दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराने का अनुरोध करते हुए दिखे हैं।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में पूरी तरह बाजार बंद रहने पर MP कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को नमन किया है।
  • राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट बंद

  • मंदसौर ज़िला पूरी तरह से बंद

  • सीधी जिले के सभी बाजार बंद

  • शाजापुर जिला पूरी तरह से बंद

  • छिंदवाड़ा जिले के सभी बाजार बंद

  • उज्जैन जिला पूरी तरह से बंद

  • उमरिया जिले के सभी बाजार बंद

  • बालाघाट से लांजी विधानसभा में बाजार पूरी तरह बंद

  • पिपरिया विधानसभा में बाजार पूरी तरह बंद

  • विदिशा जिले के सभी बाजार बंद

  • भिंड जिले के सभी बाजार बंद

  • नीमच जिले के सभी बाजार बंद

  • हरदा जिले के सभी बाजार बंद

  • सीहोर जिले के इछावर के सभी बाजार बंद

  • कटनी जिले के सभी बाजार बंद

  • बैतूल जिले में बाजार पूरी तरह बंद

  • रीवा जिले में बाजार पूरी तरह बंद

  • छतरपुर जिले के महाराजपुर में बाजार पूरी तरह बंद

कमलनाथ ने आभार व्यक्त किया:

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मै सभी व्यापारिक संस्थानों का भी आभार मानता हूँ, जिन्होंने जनहित के इस मुद्दे पर प्रदेश बंद के आह्वान को सफल बनाया। साथ ही प्रदेश के उन लाखों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी आभार मानता हूँ, जिन्होंने कांग्रेस के इस बंद के आह्वान को पूर्ण सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायी।

बंद के इस आह्वान के बाद भी हम चुप नहीं बैठेंगे , इस मूल्यवृद्धि के ख़िलाफ़ हमारा चरणबद्ध संघर्ष सतत जारी रहेगा , जनता के साथ हम सदैव खड़े है, यह लड़ाई जारी रहेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT