25 दिसंबर से शुरू होंगी शीतकालीन छुट्टियां
25 दिसंबर से शुरू होंगी शीतकालीन छुट्टियां Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से शुरू होंगी शीतकालीन छुट्टियां

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश ​25 दिसंबर से शुरू होंगे। बता दें कि इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को छह दिन की शीतकालीन छुट्टियां देने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के आदेश के अनुसार बच्चों को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छह दिनों का अवकाश मिलने वाला है।

विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी मिलेगी छह दिन की छुट्टी :

बता दें कि इस बार शिक्षा विभाग ने बच्चों को छह दिन की शीतकालीन छुट्टियां देने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बच्चों को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छह दिनों का अवकाश मिलने वाला है। वहीं, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी छह दिन की छुट्टी मिलेगी।

वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की भी घोषणा की है। छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक मिलेगा। बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में वैसे भी सरकारी स्कूल फिलहाल औपचारिकता के लिए खुल रहे हैं। सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के नियंत्रण के नाम पर 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। वही बच्चों के लिए आनलाइन कक्षा को अभी भी जारी रखा गया है।

कुछ महीने पहले ही प्रदेश के स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग ने त्योहार, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए थे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने आदेश जारी कर दिए थे। जारी आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश तिथि घोषित की थी। बता दें कि शिक्षकों और बच्चों के लिए दशहरा पर 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिन की छुट्‌टी थी। वही दीपावली पर 5 दिन का अवकाश दिया था। इसके साथ ही ठंड में 7 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों की ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां मिलेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT