MP विस का शीतकालीन सत्र 2022
MP विस का शीतकालीन सत्र 2022 Social Media
मध्य प्रदेश

MP विस का शीतकालीन सत्र: सदन में दूसरे दिन स्पीकर ने स्वीकार किया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, इस पर कल बुधवार को चर्चा होगी।

कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कल होगी चर्चा :

एमपी में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने स्वीकार कर लिया है, कल से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बता दें, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बनाई रणनीति :

बता दें, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, ऐसे में अब इस पर चर्चा होगी, लेकिन बीजेपी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ रणनीति बना ली है, पार्टी ने सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने की बात कही है। गृह और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरेगा, क्योंकि सरकार लगातार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। ऐसे में हमने भी पूरी तैयारी कर ली है।

पहले दिन सत्र की शुरूआत सुबह विधायकों की श्रद्धांजलि के बाद हुई थी :

सोमवार को पहले दिन सत्र की शुरूआत सुबह विधायकों की श्रद्धांजलि के बाद हुई थी। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूर्व विधायक फूलचंद वर्मा, मनोज सिंह मण्डावी, भगवत प्रसाद गुरू, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव, आर.मुथैया, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री माणिकराव होडल्या गावित, वेंकट कृष्णमराजु उप्पलपति तथा वाय के अलघ के निधन का उल्लेख करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्रवाई को मंगलवार यानि आज के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT