रेलवे लाइन पर जंगली जानवरों के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्य
रेलवे लाइन पर जंगली जानवरों के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्य Shahid Kamil
मध्य प्रदेश

बरखेड़ा-बुदनी रेल खण्ड में रेलवे लाइन पर जंगली जानवरों के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्य

Author : Shahid Kamil

हाइलाइट्स

  • जंगली जानवरों को रेलवे ट्रैक पर फंसने से बचाने के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार किये जा रहे कार्य

  • 6 चैक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, अब 22 अंडरपास सब स्ट्रक्चर का काम पूरा किया गया

  •  एनिमल ओवरपास के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ट्रैक के दोनों ओर चेन लिंक फेंसिंग का कार्य पूरा किया जायेगा

  • एनिमल ओवरपास के निर्माण के लिए सभी 4 ड्रॉइंग की स्वीकृति मिल गई है

भोपाल, मध्यप्रदेश। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के बरखेड़ा-बुदनी के बीच नई तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान जंगली जानवरों को रेलवे ट्रैक पर फंसने से बचाने के लिए निर्धारित शर्तों के अनुसार किये जा रहे कार्यों के तहत 6 चैक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विभाग की आवश्यकता के अनुसार 22 अंडरपास सबस्ट्रक्चर का काम पूरा किया गया।

एनिमल ओवरपास के निर्माण के लिए मिल गई सभी 4 ड्रॉइंग की स्वीकृति

एनिमल ओवरपास के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर ट्रैक के दोनों ओर चेन लिंक फेंसिंग का कार्य पूरा किया जायेगा। एनिमल ओवरपास के निर्माण के लिए सभी 4 ड्रॉइंग की स्वीकृति मिल गई है। एजेंसी द्वारा वन क्षेत्र के अंदर एप्रोच रोड पर काम कर रही है, ओवरपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

नए रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर मिट्टी का काम प्रगति पर :

वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण में जंगली जानवरों द्वारा सड़क पार करने के लिए चिन्हित स्थानों पर नए रेलवे ट्रैक के दोनों किनारों पर मिट्टी का काम प्रगति पर है और दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT