भोपाल पुल बोगदा से करोंद तक सात किमी रूट पर शुरू होगा काम
भोपाल पुल बोगदा से करोंद तक सात किमी रूट पर शुरू होगा काम  Rajexpress
मध्य प्रदेश

Bhopal News: पुल बोगदा से करोंद तक सात किमी रूट पर शुरू होगा काम, कलेक्टर ने जारी की एनओसी

Ajit Dwivedi

भोपाल। पुल बोगदा से लेकर ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी और करोंद तक सात किमी मेट्रो का रूट तैयार किया जाना है। जल्द इसके लिए कार्य शुरू होगा। मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को एनओसी जारी की है। हालांकि यह एनओसी कुछ शर्तो के साथ दी गई है, जिसका पालन मेट्रो को करना होगा।

दरअसल, मेट्रो का पहला रूट करोंद से एम्स 16.92 किलोमीटर का है, जिसका पहला फेस सुभाष नगर से एम्स 6.22 किमी तक है। इसका 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। इससे आगे के रूट पर पुल बोगदा जहां मेट्रो का जंक्शन बनेगा। पर्पल और रेड लाइन एक दूसरे को क्रॉस करेंगी, वहां से आगे के ट्रैक के लिए हरी झंडी हो गई है। इस रूट में 39 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

यहां होना है जमीनों का अधिग्रहण

  • आरा मशीनों की शिफ्टिंग के साथ सिंधी कॉलोनी से डीआईजी बंगला चौराहा, ग्रांड होटल से रेलवे स्टेशन तक जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है।

  • बोगदा पुल से करोंद चौराहे के बीच मिल की 24 एकड़ जमीन सहित बड़ा बाग कब्रिस्तान की 2.4 एकड़ जमीन भी ली जानी है।

  • भोपाल टॉकीज से अंडरग्राउंड ट्रेन एलिवेटिड रूट पर आएगी। इसके लिए पीएंडटी विभाग की 0.262 एकड़ जमीन लेनी है। इसके बाद ही मेट्रो का रूट क्लियर होगा।

  • मेट्रे के आगे के सात किमी रूट पर इन जमीनों का होगा अधिग्रहण

  • 2.1 एकड़, सुभाष नगर से पुल बोगदा तक बाया डक्ट, मशीन से अंडरग्राउंड काम शुरू होगा

  • पुल बोगदा पर मैन जंक्शन के लिए सबसे ज्यादा जगह की जरूरत है। यहां सिर्फ जंक्शन के लिए 0. 48 एकड़

  • आरा मशीनों के पास अलग-अलग टुकड़ों में 0.008, 0.184, 0.12, 0.10 एकड़ जमीन। इन जमीनों पर आरा मशीनें लगी हैं। जो जल्द ही शिफ्ट होंगी।

  • ग्रांड होटल के आगे 0.13 और 0.092 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।

  • 0.046 एकड़ ग्रांड होटल के पीछे ये जमीन न्यू वल्लभ गृह निर्माण सोसायटी के पास है।

  • 0.39 एकड़ जमीन नवाब साजिया सुल्तान के नाम पर खसरे में दर्ज है। इस जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

इनका कहना है

पुल बोगदा से आग के रूट के लिए एनओसी जारी कर दी है। अब जहां जमीनों का अधिग्रहण होना है, उसे शुरू कराया जाएगा। आरा मशीनों की शिफ्टिंग होगी और जहां से अतिक्रमण हटना है उसे हटवाया जाएगा।

आशीष सिंह, कलेक्टर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT