World Hindi Day
World Hindi Day Social Media
मध्य प्रदेश

World Hindi Day: सीएम ने कहा- हिंदी हमारे राष्ट्र का गौरव और हर भारतवासी का अभिमान है

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रति वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर सभी को विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Day 2022) की बधाई दी है।

CM ने विश्व हिंदी दिवस 2022 की दीं शुभकामनाएं


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व हिंदी दिवस 2022 की सभी को शुभकामनाएं दी हैं। CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा- "हिंदी हमारे राष्ट्र का गौरव और हर भारतवासी का अभिमान है। 'विश्व हिंदी दिवस' के अवसर पर आइए इसके सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखने और इसके प्रचार-प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लें"

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर सभी देश और प्रदेशवासियों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई दी, कहा- "हमारी मातृभाषा हिंदी अपनी सरलता और मौलिकता की वजह से वैश्विक स्तर पर व्यापक भाषाओं में से एक है। सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में हिंदी का प्रचलन इसी बात का प्रतीक है"

आज है विश्व हिंदी दिवस :

बता दें कि 10 जनवरी हमारे लिए विशेष महत्व का दिन है। आज ही के दिन 10 जनवरी, 1975 को पहला 'विश्व हिंदी सम्मेलन' महात्मा गांधी द्वारा संस्थापित 'अखिल भारतीय राष्ट्र भाषा प्रचार समिति', वर्धा के तत्वावधान में नागपुर में आयोजित किया गया था। इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर साल इसी दिन 'विश्व हिंदी दिवस' मनाने का फैसला लिया गया और 10 जनवरी, 2006 को पहली बार 'विश्व हिंदी दिवस' का आयोजन किया गया था, तब से हर वर्ष यह दिन पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, विश्व हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT