नगदी चुरा ले गए बदमाश
नगदी चुरा ले गए बदमाश Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी केके मिश्रा के घर चोरी,लोडेड लायसेंसी रिवाल्वर व नगदी चुरा ले गए बदमाश

खालिद अनवर

भोपाल। साढ़े छह नंबर स्टॉप स्थित कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी केके मिश्रा के सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोर अलमारी में रखी नगदी व लोडेड लायसेंसी रिवाल्वर चुरा ले गए। घटना मंगलवार दिनदहाड़े उस समय हुई जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिश्रा अपने घर से कुछ देर पहले ही निकले थे। करीब आधा घंटे बाद मोबाइल पर उन्हें घर में चोरी होने की सूचना मिली। अज्ञात बदमाश मेनगेट का ताला काटकर भीतर घुसे थे। सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारियों के अलावा हबीबगंज थाने का स्टॉफ भी मौके पर पहुंच गया था। 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रभारी और वरिष्ठ नेता केके मिश्रा यहां साढ़े छह नंबर स्थित सरकारी आवास क्रमांक ई-109/7 में रहते हैं। मंगलवार 14 मार्च की सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर में ताला लगाकर बाहर चले गए थे। करीब आधा घंटे बाद एक परिचित ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी। मात्र आधा घंटे की गैर-मौजूदगी में कोई अज्ञात बदमाश ने उनके सूने घर को निशाना बनाया है। मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि उन्होंने हबीबगंज पुलिस को सूचना दे दी थी। अज्ञात चोर अलमारी में रखा उनका लायसेंसी रिवाल्वर व करीब 20-22 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए हैं। रिवाल्वर में पांच कारतूस लोड थे। इसके अलावा अलमारी में रखा और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है फिलहाल अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। एफएसएल टीम की जांच के बाद ही अलमारी का परीक्षण किया जा सकेगा। घर में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर महिलाओं से लूटे दो मंगलसूत्र

खजूरी सडक़ थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा बोंदर बायपास रोड पर सूने स्थान पर रविवार रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर अपनी मां व बड़ी मां के साथ जा रहे युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट कर दी। आरोपियों ने जहां चाकू की नोंक पर युवक की जेब से नगदी भरा पर्स छीन लिया वहीं मां व बड़ी मां के गले से दोनों के सोने के मंगलसूत्र भी उतरवा लिए। सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। फरियादी ने मंगलवार दोपहर थाने जाकर लूट का प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ कला निवासी मनीष मेहर पुत्र सुरेश मेहर (21) माधव गौशाला में काम करता है। बरखेड़ा बोंदर में मेहर परिवार की जमीन है। रंगपंचमी के मौके पर सुरेश अपनी मां व बड़ी मां के साथ बरखेड़ा बोंदर आया हुआ था। रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे सुरेश अपनी मां व बड़ी मां के साथ बरखेड़ा बोंदर से अपने घर बैरागढ़ कला जा रहा था। उसी दौरान बरखेड़ा बोंदर बायपास रोड पर मिलिट्री गेट के थोड़ा आगे सूने स्थान पर पीछा कर रहे स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने लात मारकर मोटरसाइकिल गिराने का प्रयास किया। हालांकि मोटरसाइकिल गिरी तो नहीं बल्कि असंतुलित होने की वजह से गाड़ी को रोकना पड़ा। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल के रुकते ही स्कूटी सवार तीनों बदमाशों ने सुरेश के साथ मारपीट कर धमकाना शुरू कर दिया। इस बीच एक बदमाश ने सुरेश के गले पर चाकू अड़ाकर उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। दूसरे बदमाश ने सुरेश की मां व बड़ी मां के गले में लटके सोने के मंगलसूत्र छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पर्स में चार हजार रुपए नगदी समेत दस्तावेज रखे थे। लूट गए कुल सामान की कीमत 70 हजार रुपए बताई गई है।

दो दिन बाद लिखाई रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात के बाद फरियाद सुरेश मेहर मां व बड़ी मां के साथ सीधे अपने घर चला गया था। मंगलवार दोपहर वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस ने धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें घटनास्थल व उस ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी है ताकि बदमाशों का हुलिया अथवा स्कूटी का नंबर मिल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT