मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया रंगे हाथों- इधर निकला कोरोना पॉजिटिव
मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया रंगे हाथों- इधर निकला कोरोना पॉजिटिव Social Media
मध्य प्रदेश

मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया रंगे हाथों- इधर निकला कोरोना पॉजिटिव

Author : Deepika Pal

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के आतंक के बीच जहा संक्रमित मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना से जुड़े कई अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं इस बीच ही ग्वालियर जिले से एक खबर सामने आई हैं जहा एक मोबाइल चोरी के आरोपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। घटना के वक्त पकड़े जाने पर युवक की भीड़ ने पिटाई की थी। इसके बाद पुलिस के हवाले किया था। सोमवार को युवक का कोरोना टेस्ट कराया गया ताे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके उलट आरोपी देर रात अस्पताल में शिफ्ट कराते वक्त मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के अवाड़पुरा क्षेत्र का हैं जहां तीन दिन पहले लोगों ने मोबाइल चुराने वाले आरोपी जावेद को रंगे हाथों पकड़कर गुस्से में लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और कंपू थाना पुलिस के दो सिपाहियों के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने जेल भेजने से पहले जावेद का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल कराया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जिसके बाद आरोपी जावेद को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। जहां से उसे दूसरी जगह शिफ्ट कराते वक्त वह रात में एक बजे मौका देखकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस रातभर उसे तलाशती रही, लेकिन वह नहीं मिला।

कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है पुलिस

इस संबंध में, संक्रमित आरोपी को पुलिस द्वारा तलाश करने के साथ उसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों समेत लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है इसके अलावा पुलिस को उसके परिवार में एक पांच साल की बच्ची और उसके पिता मिले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT