पशु तस्करी करते आरोपी धराया
पशु तस्करी करते आरोपी धराया Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : पशु तस्करी करते आरोपी धराया

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। ब्यौहारी थाना क्षेत्रांतर्गत गुरूवार की रात्रि कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर रोड तरफ  से एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6013 का चालक ट्रक में भैंस एवं पड़ा (मवेशी) अवैध रूप से लोडकर परिवहन करते हुए ब्यौहारी तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ग्राम पोड़ी जंगल तरफ पहुंचकर घेराबंदी कर ट्रक को रूकवाकर चैक किया गया तो ट्रक के अंदर 21 नग भैंस एवं पाड़ा ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक लोड होना पाये गये।

भैस एवं पड़ा जब्त :

ट्रक चालक मोहम्मद वाहिद पिता मोहम्मद उमर उम्र 32 वर्ष निवासी बरई बंधवा पोस्ट गुवारा तईयाबपुर थाना कराली, कोसाम्बी जिला इलाहाबाद से वाहन में लोड 21 नग मवेशी (10 नग भैंस एवं 11 नग पड़ा) के परिवहन संबंधी अनुज्ञप्ति चाही गई जो मौके पर परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। ट्रक चालक का उपरोक्त कृत्य धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 66/192(1) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपी मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार किया जाकर मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6013 एवं 21 नग मवेशी भैंस एवं पड़ा जब्त किया गया। जब्तशुदा 21 नग मवेशी के चारा पानी की व्यवस्था की गई एवं ट्रक को थाना परिसर लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेन्द्र बागरी, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, चित्रांशु शुक्ला एवं सुजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT