महाराष्ट्र:मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा-मालगाड़ी से कटकर 16 की मौत
महाराष्ट्र:मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा-मालगाड़ी से कटकर 16 की मौत Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा-मालगाड़ी से कटकर 16 की मौत

Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। देश में महामारी कोरोना संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे, इसके चलते लॉकडाउन अवधि भी बढ़ाई गई है, लेकिन इस दौरान केंद्र सरकार ने दूसरे राज्‍यों में फंसे मजदूरों को अपने घर वापसी के लिए ट्रेनों व बस जैसी सुविधा उपलब्‍ध कराई है, जो ट्रेन व बसों द्वारा अपने-अपने घर तो जा रहे हैं, परंतु उनके साथ अनहोनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, पहले मजदूरों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और आज सुबह-सुबह फिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मजदूरों के साथ बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है।

19 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने कुचला :

बताया जा रहा है कि, औरंगाबाद में 19 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने कुचल दिया, जिसमें 16 की मौत हो गई है और हादसे में दो मजदूरों की जान बच गई है, ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश जा रहे थे, घटना सुबह 5 बजे की है। यहां मजदूरों की घर वापसी की आस, पटरी पर ही सांसे थम गईं।

रेलवे ट्रैक पर सो गए थे मजदूर :

रेल मंत्रालय द्वारा बताया गया कि, घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के बीच की है। यह इलाका रेलवे के परभणी-मनमाड़ सेक्शन में आता है। शुक्रवार तड़के कुछ मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था, बचाने की कोशिश भी की पर हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे, ये मजदूर रेल पटरियों के किनारे चल रहे थे, बीच में थकान सी होने लगी, तो पटरियों पर ही सो गए और शुक्रवार सुबह सवा 5 बजे वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख :

वहीं, औरंगाबाद की घटना के सामने आते ही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख भरी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा, ''महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल एक्सीडेंट में हुई मौतों से बहुत दुखी हूं, इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं, आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।''

पीयूष गोयल ने किया ट्वीट :

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट में लिखा- आज सुबह 5:22 पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोए हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला, राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं, दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT