Chhatrapati Shivaji Maharaj Birth Anniversary
Chhatrapati Shivaji Maharaj Birth Anniversary Priyanka Sahu -RE
महाराष्ट्र

गौरवशाली राजा 'छत्रपति शिवाजी' की जयंती पर शत्-शत् नमन

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश के एक महान गौरवशाली राजा 'छत्रपति शिवाजी महाराज' जिनकी पहचान भारत में एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा के रूप बनी थी एवं उनका स्मरण भारतवासियों के लिए हमेशा से ही प्रेरणादायी रहा है। आज 19 फरवरी को वीर धर्मयोद्धा सम्राट 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की जयंती के विशेष मौके पर पूरा देश उन्हें याद करते हुए शत् शत् नमन कर रहा है। शिवाजी का जन्म आज ही के दिन यानी 19 फरवरी, 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था और उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था।

शिवाजी महाराज से जुड़े कुछ विशेष तथ्‍य :

  • छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन स्वतंत्रता संघर्ष का प्रतीक है।

  • छत्रपति शिवाजी आज्ञाकारी पुत्र, वीर सेनापति, कुशल प्रशासक और बड़े दयालु थे।

  • वीर शिवाजी एक सच्चे अन्वेषक और भारत को नई दिशा देने वाले राष्ट्रनायक थे।

  • शिवाजी महाराज का संपूर्ण जीवन देशप्रेम, न्यायप्रियता, साहस, वीरता और धैर्य को प्रतिबिंबित करता है।

  • छत्रपति शिवाजी के व्यक्तित्व और कृतित्व से हमें बहुमूल्य प्रेरणा मिलती है।

  • शिवाजी वीर सेनानी होने के साथ-साथ राजनीति और कूटनीति में मंजे हुए खिलाड़ी थे।

  • छत्रपति महाराज को ''पहाड़ी चूहा'' या ''माउंटेन रैट'' के नाम से भी जाना जाता है।

  • वे औरतों के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले को कठोर सजा दिया करते थे।

  • इनकी एक खासियत यह भी थी कि, वे पहले भारत के लिए और बाद मे अपने राज्य के लिए लड़ते थे।

  • छत्रपति शिवाजी ने पश्चिम भारत में वर्ष 1674 में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी।

तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखें 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के बेहतरीन सुविचार :

मोदी-शाह ने किया याद :

भारत के बहादुर शासकों में से एक रहे 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की आज जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में शिवाजी को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'छत्रपति शिवाजी महाराज' को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए एक तस्‍वीर साझा करते हुए मराठी और अंग्रेजी में ट्वीट किया है।

हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक व साहस, शौर्य और पराक्रम के पर्याय छत्रपति शिवाजी महाराज न सिर्फ एक आदर्श शासनकर्ता थे बल्कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले आदर्श पुरुष भी थे। मातृभूमि के लिए उनकी निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें सदैव प्रेरित करेगा। शिव जयंती पर उन्हें नमन।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT