कंगना मामले पर CM ठाकरे ने इशारों में चेताया- मेरी खामोशी को कमजोरी न समझें
कंगना मामले पर CM ठाकरे ने इशारों में चेताया- मेरी खामोशी को कमजोरी न समझें Social Media
महाराष्ट्र

कंगना मामले पर CM ठाकरे ने इशारों में चेताया- मेरी खामोशी को कमजोरी न समझें

Author : Priyanka Sahu

महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से शिवसेना व महाराष्‍ट्र की सरकार से पंगा लिया, तभी से वे सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी उनके दफ्तर में तोड़फोड़ हो जाती है, तो कभी उन्हें धमकियां मिली। इसी बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को संबोधित किया।

खामोशी को कमजोरी न समझें :

इस दौरान महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कंगना के मामले का जिक्र भी किया और साफ कहा कि, 'राज्य में चल रही राजनीति पर वो अभी नहीं, बाद में बोलेंगे।' उन्होंने कंगना का नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में कहा, ''उनकी खामोशी को कमजोरी न समझा जाए। राजनीतिक साइक्लोन आते रहेंगे और वो उनका सामना करते रहेेंगे।''

जितने भी राजनीतिक तूफान हैं, उनका मैं सामना करूंगा। कोई परवाह नहीं है और साथ ही कोरोना से भी लड़ाई जारी रहेगी। पिछले कुछ दिनों में जो सियासी तूफान आए हैं उसका सामना मैं आपके सहयोग से कर लूंगा।
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे

कोरोना हालात पर बोले ठाकरे :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से कोरोना के हालात और उससे बचने के रास्तों पर भी बात की और कहा, ''पिछले 4 महीनों में हमने बेड और इलाज की सामग्री की संख्या बढ़ाई है। पिछले कुछ दिनों में हम नैसर्गिक आपत्ति से लड़े, अब राजनीतिक आपत्ति से भी लड़ेंगे।"

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा, ''अब धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों को खोला जा रहा है, वह चाहें मॉल हों, इंडस्ट्री हों। गणेश उत्सव, ईद व अन्य त्योहारों को सादगी से मनाने के लिए सभी धर्म के लोगों का धन्यवाद। कोरोना काल में आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद, कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें सावधान रहना होगा।''

कोरोना का संकट और भी बढ़ेगा :

CM उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कोरोना का संकट बढ़ रहा है और भी बढ़ेगा। पूरी दुनिया में लगता है कि कोरोना की सेकंड वेव शुरू होगा। इसलिए कहीं पर जाए या चार लोगों के बीच में ही क्यों न जाये, प्लीज सभी लोग मास्क पहने। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। महाराष्ट्र को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT